शिक्षको के योगदान का सम्मान करने के लिए भारत में हर साल ५ सितम्बर को टीचर डे के रूप में मनाया जाता है,इस दिन विधार्थी अपने स्कूल में भासड़ और शायरी बोलकर अपने शिक्षको का सम्मान वयकत करते है.यहां में आपके साथ शेयर कर रहा हूँ-शिक्षक दिवस पर शायरी इन हिंदी – Teachers Day Shayari in Hindi 2018,जिन्हे आप अपने स्कूल में सुना सकते है और अपने शिक्षको को शिक्षक दिवस की शुभकामनये दे सकते हो.
शिक्षक दिवस पर शायरी 2 Lines
माता गुरु हैं, पिता भी गुरु हैं,
विद्यालय के अध्यापक भी गुरु है
जिससे भी कुछ सिखा हैं हमने,
हमारे लिए हर वो शख्स गुरु हैंHappy Teachers Day
गुरु तेरे उपकार का कैसे चुकाऊं मैं मोल,
लाख कीमती धन भला गुरु हैं मेरे अनमोल
Happy Teachers Day
शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञानता का मिटाया अंधकार
गुरु ने सिखाया हमें, नफरत पर विजय हैं प्यार
Happy Teachers Day
आपसे ही सीखा, आपसे ही जाना आप ही को हमने गुरु हैं माना,
सीखा हैं सब कुछ आपसे हमने कलम का मतलब आपसे हैं जाना
Happy Teachers Day
बन्द हो जाएँ सब दरवाजे, नया रास्ता दिखाते हैं गुरु,
सिर्फ किताबी ज्ञान नही, जीवन जीना सिखाते हैं गुरू.
Happy Teachers Day
गुरू में वो शक्ति हैं जो कुछ भी कर सकती हैं,
ज्ञान ही हैं जो बाटने पर बढ़ती हैं.
Happy Teachers Day
अज्ञान को मिटा कर, ज्ञान का दीपक जलाया हैं,
गुरू कृपा से मैने ये अनमोल शिक्षा पाया हैं
Happy Teachers Day
” माँ -बाप की मूरत है गुरु,इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरु ”
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
शिक्षक दिवस पर शायरी for teachers
प्रिंसिपल पर शायरी
उपकृत है हम शिष्य सब पाकर शीतल छाँव
अतिशय तब तब हो गया जब जब छूते पाँव
वरदायी है आपका यह सानिध्य महान
वर देना कर पाए हम सार्थक आपका नाम
इकनोमिक के टीचर पर शायरी
खुशहाली के वास्ते रखो याद सन्देश
गाँव शहर घर राज्य सब चले अर्थ से देश
रुपया पैसो का गाड़ित और हानि धन लाभ
फंडे इकनोमिक के हमे सिखाते आप
बायो टीचर पर शायरी
बॉडी खुद एक साइंस है, है जीवन विज्ञानं
जितना जानो कम लगे अद्धभुत है है ये ज्ञान
सरल शब्द में दे बता लॉजिक वाली बात
बायो की टीचर लगे हमको एक सौग़ात