जन्माष्टमी शायरी 2018 – Krishna Janmashtami Shayari in Hindi with Images

जन्माष्टमी शायरी 2018 – Krishna Janmashtami Shayari in Hindi with Images

जन्माष्टमी शायरी 2018: श्री कृष्णा जन्माष्टमी हर साल श्रावण मास के शुक्ल पक्ष में बनायीं जाती है. ब्रह्मपुराण में लिखा हुआ है कि कलियुग में भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी में अट्ठाइसवें युग में देवकी के पुत्र श्रीकृष्ण उत्पन्न हुए थे. ये हिन्दू धर्म का एक बहुत ही महत्वपूर्ण पर्व है जो की हर साल आता है. इस दिन लोग व्रत रहकर अपने प्रिय पूजनीय श्री कृष्णा को रिजाते है. साथ ही साथ काफी प्रकार के भोग भी लगाते है इसी दिन दही हांड़ी जैसे प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाती है. बहुत से लोगो का मानना है की दही कृष्णजी को काफी पसंद थी. इस पर्व को सबसे हर्सोल्लास के साथ श्री कृष्ण की जन्मस्थली मथुरा में भव्य तरीके से बनाया जाता है. श्री कृष्ण जन्माष्टमी को कई अन्य नामो से भी जाना जाता है जैसे – अष्टमी रोहिणी, श्री कृष्ण जयंती, कृष्णाष्टमी, गोकुलाष्टमी, श्री कृष्णा जयंती आदि.

जन्माष्टमी शायरी 2018

जन्माष्टमी शायरी 2018 – Krishna Janmashtami Shayari in Hindi with Images

माखन चुराकर जिसने खाया
बंसी बजाकर जिसने नचाया
ख़ुशी मनाओ उनके जन्म दिन की
जिन्होंने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया
शुभ जन्माष्टमी

सोचा किसी अपने से बात करें
अपने किसी खास को याद करें
किया जो फैसला जन्माष्टमी की शुभकामना देने का
दिल ने कहा क्यों न आपसे शुरूआत करें
हैप्पी जन्माष्टमी

बांके बिहारी का नाम लो सहारा मिलेगा
ये जीवन न तुमको दुबारा मिलेगा
डूब रही अगर कश्ती मझधार में
कृष्णा के नाम से सहारा मिलेगा
शुभ जन्माष्टमी

कृष्ण जन्माष्टमी स्टेटस

माखन चुराकर जिसने खाया , बंसी बजाकर जिसने नचाया , ख़ुशी मनाओ उनके जन्मदिन की , जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया। हैप्पी जन्माष्टमी

माखन का कटोरा, मिश्री का थाल, मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार, राधा की उम्मीद कन्हैया का प्यार , मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार।

कान्हा रे थोड़ा सा प्यार दे, चरणों में बैठा के तार दे। जय श्री कृष्णा।

Krishna Janmashtami Shayari in Hindi

आज हम आप सभी के लिए श्री कृष्णा जन्माष्टमी शायरी हिंदी में  लेकर आये हैं | जन्माष्टमी शायरी 2018, Krishna Janmashtami Shayari in Hindi, Janmashtami Shayari in Hindi, Janmashtami Shayari Image, Janmashtami Shayari Sms, जन्माष्टमी की शायरी, जन्माष्टमी पर शायरी, Janmashtami Shayari in Gujarati, कृष्णा जन्माष्टमी शायरी, Janmashtami Par Shayari, हैप्पी जन्माष्टमी शायरी, Krishna Janmashtami Shayari, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी शायरी, Janmashtami Shayari Hindi Me, जन्माष्टमी बधाई शायरी, जन्माष्टमी स्पेशल शायरी जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर दिल खोल के जय श्री कृष्णा बोल.आप सभी को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

तेरे बिना एक सजा है ये जिंदगी मेरे कान्हा, किस्मतवाला बस वो है, जो दीवाना है तेरा कान्हा। हैप्पी श्री कृष्ण जन्माष्टमी।

जब भोर हुई तो मैंने कान्हा का नाम लिया, सुबह की पहली किरण ने फिर मुझे उसका पैगाम दिया; सारा दिन बस कन्हैया को याद किया, जब रात हुई तो फिर मैंने उसे ओढ़ लिया। श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें।

मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया, यमुना तट पर विराजे है, मोर मुकुट पर, कानों में कुंडल, कर में मुरलिया साजे है। श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें।

जन्माष्टमी पर शायरी

मेरे तो एक ही गिरधर गोपाल दूजा न कोई
जाके सर मोर मुकुट है, मोरे प्रभु सोई
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाये

राधे जी का प्रेम, मुरली की मिठास
माखन का स्वाद, गोपियों का रास
इन्ही से मिलके बनता है, जन्माष्टमी का दिन ख़ास
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें

आपके घर में भी हो शोर
जब माखन खा ले, माखन चोर
जय हो नन्द के लाल की
हैप्पी जन्माष्टमी

कृष्णा जन्माष्टमी शायरी

जन्माष्टमी शायरी 2018 – Krishna Janmashtami Shayari in Hindi with Images

राधा की चाहत है कृष्णा
उनके दिल की विरासत है कृष्णा
चाहे कितना भी रास रच ले कृष्णा
दुनिया तो फिर भी यही कहती है “राधे – कृष्णा”
कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई

आओ मिलकर सजाये नन्दलाल को, आओ मिलकर करें उनका गुणगान। जो सबको राह दिखाते हैं और सबकी बिगड़ी बनाते हैं। शुभ जन्माष्टमी।

कृष्णा जिनका नाम, गोकुल जिनका धाम, ऐसे श्री कृष्णा भगवान को हम सब का प्रणाम। जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें।

Krishna Janmashtami Shayari in Hindi Languages

A gift is pure when it is given from the heart to the right person at the right time and the right place,and when we expect noghing in return. Bhagavad Gita.

Makhan choor hai jis ka naam Bansi bajana hai jisne kaam Khushi manao uske janamdin ki Jisne duniya ko Prem shikhaya.HAPPY JANMASATMI…!

Happy Krishna Janmashtami Shayari in Hindi

कृष्णा आपल्या गल्लीचा आनंद आहे, तो जगाच्या कोणत्याही कोप-यात नाही वृंदावनच्या राज्यात आपल्यास मजा आहे, मला काहीच बेड सापडले नाही जय श्रीकृष्णा

नन्द के घर आनन्द भयो, जो नन्द के घर गोपाल गयो, जय हो मुरलीधर गोपाल की, जय हो कन्हैया लाल की।

जन्माष्टमी स्पेशल शायरी

बंसी ब्रज की जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्म की,
जिसने दुनिया को प्रेम सिखाया.
Happy Janmashtmi 2018

रूप बड़ा प्यारा है,
चेहरा बड़ा निराला है,
बड़ी से बड़ी मुसीबत को
कन्हैया जी ने पल मे हल कर डाला है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *