World Against Child Labour day Quotes in Hindi | विश्व बाल श्रम निषेध दिवस स्लोगन

विश्व बाल श्रम निषेध दिवस स्लोगन: विश्व बाल श्रम निषेध दिवस हर वर्ष 12 जून को सम्पूर्ण विश्व में मनाया जाता है। इस दिवस का आयोजन पहली बार 12 जून 2002 को अंतरराष्ट्रीय श्रम संघ के द्वारा किया गया था। इसका मुख्य उद्देश्य बाल श्रम को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करना है, कहा जाता है कि एक बच्चा भगवान का एक रूप है, लेकिन फिर भी पूरी दुनिया में बच्चे काम करते हैं और इतने सारे लोग उन्हें काम के लिए मजबूर कर रहे हैं। बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं, इसलिए बाल श्रम को रोकने के लिए इस दिन का आयोजन किया जाता है। इस पोस्ट के द्वारा आज में आपके साथ ‘World Against Child Labour day Quotes in Hindi’ और ‘विश्व बाल श्रम निषेध दिवस स्लोगन’ साँझा कर रहा हु |

अंतरराष्ट्रीय श्रम संघ के अनुमान के अनुसार विश्व में 21 करोड़ 80 लाख बाल श्रमिक हैं। जबकि एक आकलन के अनुसार भारत में ही ये आंकड़ा 1 करोड, 26 लाख 66 हजार 377 को छूता है।

World Against Child Labour day Quotes in Hindi

Child labor perpetuates poverty, unemployment, illiteracy, population growth, and other social problems.

Some girls cannot go to school because of the child labor and child trafficking.

बच्चे तो देश को आगे ले जायेंगें, यदि उन्हें मजदूरी पर ना लगाएंगे!!

मत करवाओ बच्चों से इतनी कमाई, अब इन्हें करनी है सिर्फ़ पढाई!!

Quotes on World Against Child Labour day in Hindi with Images

World Against Child Labour day Quotes in Hindi | विश्व बाल श्रम निषेध दिवस स्लोगन

If we can’t begin to agree on fundamentals, such as the elimination of the most abusive forms of child labor, then we really are not ready to march forward into the future.

Small hands can handle a pen better. Lend your support to abolish child labor.

Feeding a child at school is such a simple thing – but it works miracles.

Only the worst thief would steal someone’s childhood.

A nation is illiterate and uneducated if a child is labored.

Today’s children are tomorrow’s future!

 

World day Against Child Labour Quotes in Hindi

बच्चों से मत बाल श्रम करवाओं, नन्हें हाथों का ना दुःख पहुचाओं!!

बाल मजदूरी की बेड़ियों को अब तुम काट डालों, और बच्चों को कराओ पूरी तरह से आजाद।

हर शोषित बालक भारत के भविष्य के डोर की एक कमजोर कड़ी हैं!!

आओं हम सब मिलकर बाल मजदूरी को जड़ से मिटायें, पैसों के लिए बच्चों को न सतायें|

हर किसी को जगाना है, बाल मजदूरी को जड़ से मिटाना है!!

अच्छे मां बाप वही, जो बच्चों को पढ़ाए और मजदूरी को अपने देश से भगाए।

मजदूरी छोड़ शिक्षा का करना होगा विचार तभी होगा यह सपना साकार!!

 

विश्व बाल श्रम निषेध दिवस स्लोगन

विश्व बाल श्रम निषेध दिवस को हम Anti Child Labour Day के नाम से भी जानते है जो की प्रत्येक वर्ष १२ जून को मनाया जाता है | इस दिन का अहम् उद्देश्य बाल श्रम को जड़ से ख़त्म करना है | अगर आप विश्व बाल श्रम निषेध दिवस कोट्स इन हिंदी, विश्व बाल श्रम निषेध दिवस स्लोगन इन हिंदी, विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर शायरी, विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर स्टेटस, World Against Child Labour day Quotes in hindi, World Against Child Labour day Quotes in Hindi 2021, World Against Child Labour day Slogan, World No Tobacco Day खोज रहे है तो यह से प्राप्त कर सकते है

हम सबने अब यह हैं ठाना, बाल मजदूरी को जड़ से मिटाना!

बच्चों का जीवन नष्ट न करें इसलियें बाल श्रम को ख़त्म करें!!

बाल अधिकारों के बिना भारत की उन्नति है अपूर्ण, बाल मजदूरी को रोककर करो इसे परिपूर्ण।

बाल मजदूरी लेने की ना करना तुम भूल, क्योंकि यह कार्य नही है राष्ट्रहित के बिल्कुल अनुकूल।

जीवन में आगे बढ़ना हैं तो हमें ज्ञानवान और सक्षम बनना हैं!!

विश्व बाल श्रम निषेध दिवस स्लोगन

बाल मजदूरी है अभिशाप बच्चों से काम करवाना है पाप।

बाल मजदूरी की बेड़ियां काटो, बच्चों को आजाद कराओ।

ऐसी भी क्या लाचारी जो बच्चों पर पड़ती है भारी,
बाल श्रम हटाओ। बाल श्रम हटाओ,
बच्चों का बचपन बचाओ।

Education is their birth rights, let them educate not earn!

You can’t regulate child labor. You can’t regulate slavery. Some things are just wrong.

विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर कोट्स | Child Labour day Quotes in Hindi

World Against Child Labour day Quotes in Hindi | विश्व बाल श्रम निषेध दिवस स्लोगन

Prohibit child to go to the workplace, child labour to school need to replace

Understand your responsibility and free your children to study.

In India, innocent and poor children are victims of child labor.

बच्चों को स्कूल में खाना खिलाना एक बहुत ही साधारण बात है, लेकिन यह काफी ज्यादा असर करती है।

आज के बच्चे ही कल का भविष्य हैं!

विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर स्लोगन

आप बाल श्रम को ठीक नहीं कर सकते हैं। आप दास प्रथा को ठीक नहीं कर सकते हैं। कुछ चीजें हमेशा गलत ही होती हैं।

आओ चलो सब मिलकर एक अच्छा काम करें, एक बच्चे को बाल मजदूरी से दूर करे |

शिक्षा से बाल मजदूरी को बिल्कुल दूर भगाएं, और अपने देश को अंधकार से बचाएं।

बाल मजदूरी जरूरी होगा रोकना तभी कर सकेंगे विकसित राष्ट्र की कल्पना!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *