नवरात्रि पर शायरी 2019: शारदीय नवरात्री प्रत्येक वर्ष दिवाली से पहले और कनागत के बाद बनायी जाती है | इस वर्ष शारदीय नवरात्री 29 सितम्बर से प्रारम्भ हो रही है | माता रानी की शायरी यह पर्व हिन्दुओ का बहुत ही महत्वपूर्ण पर्व है इसे पुरे भारत में बड़े धूम धाम से मनाया जाता है | ये पर्व नौ दिनों तक चलता है माँ दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है | आज में आप लोगो के साथ अपनी ये पोस्ट नवरात्रि पर शायरी 2019, Navratri Par Shayari in Hindi 2019, Shayari on Navratri in Hindi शेयर कर रहा हु जिसे आप आसानी से किसी को भी सांझा कर सकते है |
नवरात्रि पर शायरी 2019
माँ की ज्योति से नूर मिलता है
सब के दिलो को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है माँ के द्वार
कुछ न कुछ जरूर मिलता है
चाँद को चाँदनी, बसंत को बहार
फूलों को खुशबू, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्यौहार
सदा खुश रहे आप और आपका परिवार।
नवरात्रि पर शायरी
माँ दुर्गा के कदम आपके घर में आएं,
सुख समृद्धि और खुशियाँ लाएं,
मुसीबत और परेशानियाँ आँखे चुराएं,
नवरात्री की आपको हार्दिक शुभकामनाएं.
देवी के कदम आपके घर में आएं,
आप खुशियों से नहाएं,
परेशानी आपसे आँखें चुराएं,
नवरात्रि की आपको बहुत सारी शुभकामनाएं।
Navratri Par Shayari in Hindi 2019
आपके जीवन की हर ख्वाहिश हो पूरी,
आपके दिल की कोई आरजू रहे ना अधूरी,
करते है हृदय से माँ दुर्गा की विनती,
आपकी हर मनोकामना हो पूरी .
जगत पालनहार है माँ,
मुक्ति का द्वार है माँ,
हमारी भक्ति का आधार है माँ,
हम सबकी रक्षा की अवतार है माँ.
Navratri Par Shayari in Hindi
खुशियाँ और आपका जन्म-जन्म का साथ हो,
जीवन में कोई मुसीबत आये भी
तो आपके सिर पर माँ दुर्गा का हाथ हो.
जीवन के हर कदम पर फूल खिले,
इस नवरात्रि आपको हर खुशियां मिले।
खुशियों में जीता हूँ और कोई गम नहीं है,
माँ की भक्ति की दौलत किसी दौलत से कम नहीं है.
Shayari on Navratri in Hindi
घरों माँ दुर्गा का वास हो,
दुखों और संकटों का नाश हो,
मेरा माँ पर विश्वास हो
हर जगह सुख-शांति का वास् हो वास हो.
माँ लक्ष्मी का हाथ हो
सरस्वती का साथ हो
गणेश का निवास हो
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो
Shayari on Navratri in Hindi 2019
सारी रात माँ के गुण गायें
माँ का ही नाम जपें
माँ में ही खो जाएँ
जय माता दी
हमको था इंतजार वो घड़ी आ गयी
होकर सिंह पर सवार मेरी माता रानी आ गयी
बिन बुलाए भी जहां
जाने को जी चाहता है
वो चौखट ही है तेरी माँ
जहां यह बंदा सुकून पाता है
ज़िन्दगी गर
दोराहे से गुजरती है
वो चौखट ही है तेरी माँ
जहां यह दिल सुकून पाता है
Happy Navratri Par Shayari in Hindi
मिलते हैं हज़ारों से
पर एक है जो
हमेशा याद आता है
वो चौखट ही है तेरी माँ
जहां यह बंदा सुकून पाता है
मेरे दिल मे आज क्या है
माँ कहो तो मैं सुना दूँ
माँ तुझे देखता रहूं मैं
तेरी सेवा में जीवन बिता दूं
आते जाते जो मिलता है
अपना लगता है
माँ के ख़यालों में रहते हैं जबसे
जीवन स्वर्ग से लगता है
माता रानी की शायरी 2019
माता रानी की शायरी 2019: नवरात्रि का त्यौहार भारतवर्ष में बहुत ही धूम-धाम से मनाया जाता है. यह पर्व 9 दिनों तक चलता है . जिसमे बहुत से लोग नौ दिन तक व्रत रहते है. साथ ही साथ ज्यादातर घरो में नौ दिन तक अखंड ज्योत जलती रहती है. अखंड ज्योत की अपनी अलग ही पहचान है कहते है. जिस घर में अखंड ज्योत जलती है. वह किसी भी प्रकार का कोई दुःख संकट नहीं रहता |Maa durga shayari in hindi, Maa Durga Par Kavita in Hindi,
मैं मैं ना रहा
तू तू ना रहा
सब अपने हो गए
माँ की नज़रों में जो देखा
सब सपने सच हो गएहो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली है
सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं
तन,मन और जीवन हो जायेगा पावन
माँ के कदमो की आहट से
गूँज उठेगा आँगन
माता रानी की शायरी
प्यार का तराना उपहार हो
खुशियों का नजराना बेशुमार हो
ना रहे कोई गम का एहसास
ऐसा माँ दुर्गा का आशीर्वाद हो
मुद्दतों से चाहत थी मेरी
तेरे चरणों मे जगह पाने की
मुद्दतों से चाहत थी मेरी
तेरे कदमों में जगह पाने की
कब से चाहत थी मेरी
माँ के गीत गुनगुनाने की
माता रानी की शायरी हिंदी में
देखों, सिंह पर सवार होकर आई है मेरी माँ,
मन के सारे मुराद पूरी करने आई है मेरी माँ,
सारे जग में कोई नहीं माँ से बड़ा कृपालु
सारे दुःख और कष्ट को हरने आई है मेरी माँ.
माँ दुर्गा के चरणों में जब शीश झुकाते हैं,
सारी मुसीबतों से लड़ने की ताकत पाते हैं.
Mata Rani ki Shayari in Hindi
माँ भक्तों के हृदय को जान लेती हैं,
भक्तों के मन को पहचान लेती हैं,
माँ इस दुनिया के कण-कण में है
माँ सबके कर्मों का फल देती हैं.
माँ के दरबार जायेंगे,
माँ के चरणों में शीश झुकायेंगे,
माँ को अपना दुःख सुनायेंगे,
माँ का आशीर्वाद पायेंगे.
माँ के दरबार जब भी जाना,
थोड़ा पूण्य भी कमाना,
गरीबों को दान देकर
माँ का आशीर्वाद पाना.
Mata Rani ki Shayari 2019
माँ दुर्गा मेरे हृदय से अंधकार मिटा दो,
थक चूका हूँ जिन्दगी से
अब अपनी चरणों में जगह दो.
माँ दुर्गा की “अर्चना” का पर्व हैं,
नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं,
माँ का आशीर्वाद पाने का पर्व हैं,
हृदय में भक्ति जगाने का पर्व हैं.