विश्व जल दिवस पर शायरी 2019: विश्व जल दिवस प्रत्येक वर्ष २२ मार्च को सम्पूर्ण विश्व में मनाया जाता है | इस दिन को मनाने का एहम उद्देश्य लोगो को जल के प्रति जागरूक करना है | एक बात आप लोग हमेशा से सुनते आरहे है की जल है तो जीवन है | लेकिन इस बात को बहुत ही कम लोग समझ पाते है | पानी की अहमियत हमे तभी पता पड़ती है जब हम पानी की किल्लतों से झुझते है | इसी विषय में आज में आपके साथ ये पोस्ट “विश्व जल दिवस पर शायरी – World Water Day par Shayari in Hindi 2019” शेयर कर रहा हु जिसे आप अपने मित्रो, रिश्तेदारों और प्रियजनों के साथ आसानी से शेयर व् सांझा कर सकते है |
विश्व जल दिवस पर शायरी
हर्फ़ अपने ही मआनी की तरह होता है
प्यास का ज़ाइक़ा पानी की तरह होता है
जल से है जीवन हमारा
सब इसको बचाओ
सबके घर में हो जल संरक्षण
है अब ये ही काम हमारा.
World Water Day par Shayari in Hindi
जल है तो हैं हम
हम हैं तो है कल
कल है तो हैं हम
जल है तो है कल.
जल को बचाएं
कल अपना सजाएँ
सब को ये बताएं
पानी न व्यर्थ बहायें.
World Water Day par Shayari 2019
अगर आप विश्व जल दिवस पर शायरी हिंदी में, विश्व जल दिवस पर शायरी इन हिंदी, विश्व जल दिवस पर शायरी २०१९, विश्व जल दिवस पर कविता हिंदी में, होली पर शायरी इन हिंदी, विश्व जल दिवस पर स्लोगन, विश्व जल दिवस पर अनमोल विचार, World Water Day par Shayari 2019, World Water Day par Shayari 2019 आदि ढूंढ रहे है तो यह से प्राप्त कर सकते है | साथ ही साथ इन शायरी को आप अपने सोशल मीडिया पर आसानी से शेयर कर सकते है|
बिन पानी सब सूना
बिन पानी जग सूना
पानी है कल हमारा
पानी है सब हमारा.
बच्चे, बूढ़े और जवान
पानी बचाओ बनो महान
इसकी हर बूँद है गंगाजल
इसके डीएम से है हमारा कल.
विश्व जल दिवस पर शायरी इन हिंदी
जल तो है दोस्तों असली सोना
इसको तुम कभी ना खोना
पानी बिन हम हैं ऐसे
जल बिन मछली तडपे जैसे.
पानी की महिमा अपरम्पार
जल बचानेका सपना करो साकार
पानी नहीं अगर बचाओगे
तो दोस्तों प्यासे ही रह जाओगे.
पानी तो है इक अनमोल रत्न
पानी ना बहे करो ऐसा जतन
फिट रहना है तो बस योग करो
जीवित रहना तो जल का सदुपयोग करो.
जल संरक्षण पर शायरी
जो जल को बचाएगा
समझदार वही कहलायेगा
जल को जरुर बचाना है
नयी पीढ़ी को मुंह दिखाना है.
जल से ही तो बुझती सबकी प्यास
लेकिन जल तो है कम हमारे पास.
World Water Day par Shayari hindi me
पानी को तरसते हैं सब लोग यहाँ
पानी है अनमोल ऐसा धन और कहाँ.
जानवर, चिड़िया और इंसान
सबको जल की है चाहत
जल अगर हो गया खत्म
कैसे मिलेगी सबकी राहत.