होली पर शायरी इन हिंदी – Holi par Shayari in Hindi 2019

होली पर शायरी इन हिंदी 2019: होली हिन्दुओ का एक बहुत ही महत्वपूर्ण त्यौहार है इस दिन विभिन्न समुदाय के लोग भी ये त्यौहार अपने हिन्दू भाई बहनो के साथ बड़े धूमधाम से मनाते है | इस दिन सभी लोग एक दूसरे के गुलाल लगा कर गले मिलते है और त्यौहार मनाते है | होली के आते ही हर कोई मस्ती में सराबोर हो जाता है | मथुरा और बरसाने की होली तो वैसे ही विश्व भर में प्रसिद्द है | होली का त्यौहार होली के ४ दिन पहले से ही शुरू हो जाता है | इस वर्ष होली 20 और 21 मार्च की है | आज में आपके साथ इस पोस्ट “होली पर शायरी इन हिंदी – Holi Par Shayari in Hindi 2019” के माध्यम से होली पर शायरी शेयर कर रहा हु जिसे आप अपने प्रियजनों के साथ आसानी से सांझा व् शेयर कर सकते है |

होली पर शायरी इन हिंदी 2019

होली पर शायरी इन हिंदी – Holi par Shayari in Hindi 2019
होली पर शायरी इन हिंदी – Holi par Shayari in Hindi 2019

रंगों से भरी इस दुनियां में, रंग रंगीला त्यौहार है होली,
गिले शिक्वे भुलाकर खुशियाँ मनाने का त्यौहार है होली,
रंगीन दुनियां का रंगीन पैगाम है होली,
हर तरफ यहीं धूम है मची “बुरा ना मानों होली है होली ”.

निकल पड़ो गलियों में बना कर टोली,
भीगा दो तुम आज हर लड़की की चोली,
हँस दे अगर वो तो उसे बाहों में भर लो,
नहीं तो निकल लो वहाँ से कहकर,
हैप्पी होली…!!

हमेशा मीठी रहे आपकी बोली
खुशयो से भर जाए आपकी झोली
आप सब को मेरी तरफ से हैप्पी होली
होली की हार्दिक शुभकामनाएं

Holi Par Shayari in Hindi 2019

होली पर शायरी इन हिंदी – Holi par Shayari in Hindi 2019

पिचकारी की आई बाज़ारों में बौछार
हर कोई मांगे अनोखी पिचकारी हर बार
बच्चों को होता त्यौहारों से प्यार
वही तो बनाते त्यौहारों को गुलज़ार

सोंचा किसी अपने को याद करे
अपने किसी ख़ास को याद करे
किया है हमने फैसला होली मुबारक कहने का
दिल ने कहा क्यों ना आपसे शुरुआत करे

गुल ने गुलशन से गुलफान भेजा है
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आप को होली का त्यौहार
हमने दिल से ये पैगाम भेजा है

राधा कृष्ण होली शायरी इन हिंदी

हर पल उस से मिलने की चाहत क्यों होती है,
हर पल उसकी ज़रूरत क्यों होती है,
जिसे हम पा नही सकते,
खुदा जाने उसी से मोहब्बत क्यों होती है.

सब दुःख दूर होये , जब तेरा नाम लिया
नंदलाल नंदलाल.नंदलाल नंदलाल नंदलाल
मीरा पुकारी जब गिरिधर गोपाल
मिल गया विष में , अमृत का प्याला
मिटाये कौन उसे जिसे तूने अपना लिया
नैनो में श्याम बसा लिया
सुध बिसराही गयी मुरली की दूँ प्यारी
मेरे मान मंदिर में रास रचा पियारा||

ज़माने से नहीं हम तन्हाई से डरते है
प्यार से नहीं हम रुस्वाई से डरते है
दिल में उमंग है तुम्हे मिलने की
पर मिलने के बाद आने वाली
जुदाई से डरते है
जय श्री राधा कृष्णा

हैप्पी होली शायरी इन हिंदी

अगर आप होली पर शायरी इन हिंदी, होली पर शायरी हिंदी में, होली पर रोमांटिक शायरी, होली शायरी इन हिंदी, होली पर राधा कृष्ण शायरी हिंदी में, होलिका दहन पर शायरी २०१९, राधा कृष्णा का प्यार शायरी, जाकिर खान शायरी,Holi par Shayari in Hindi 2019, Holi par Shayari hindi mein, holi par shayari hindi 2019, holi par radha krishn ki shayari, barsane ki holi shayari in hindi तो यहां से प्राप्त कर सकते है |

होली पर शायरी इन हिंदी – Holi par Shayari in Hindi 2019

लाल गुलाबी रंग है
झूम रहा संसार
सूरज की किरण
खुशियों की बहार
चाँद की चांदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार

कबीर जी ने कहा था
काल करे सो आज कर
आज करे सो अब
नेटवर्क डाउन हो जायेगा
फिर विश करेगा कब,,इसीलिए
हैप्पी होली इन एडवांस

होली त्यौहार पर शायरी

Romantic Holi par Shayari in Hindi

रंगों से भी रंगीन ज़िन्दगी है हमारी,
रंगीली रहे ये बन्दगी है हमारी,
कभी न बिगड़े ये प्यार की रंगोली,
ए मेरे यार ऐसी HAPPY HOLI

लम्हा लम्हा जिंदगी गुजर जायेगी
कुछ दिनों के बाद होली आ जायेगी
अभी से बधाई ले लो वरना
फिर यह बधाई आम हो जाएगी
Happy Holi 2019..

रंग बरसे भीगे चुनर वाली…रंग बरसे
ओ रंग बरसे भीगे चुनर वाली …रंग बरसे
अरे रंग बरसे भीगे चुनर वाली …रे
अब घर जाओ नहीं तो जुकाम हो जायेगा 

Shayari in Hindi for holi funny

मिठाइयों का हो ओवर फ्लो
मस्ती हो कभी ना लो
रंग और गुलाल का सुरूर छाया रहे
पॉकेट में भरी माया रहे
गुड लक की हो बौछार
आया होली का त्यौहार

पिचकारी की धार,
गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार,
यही है यारों होली का त्यौहार.
हैप्पी होली…

प्यार के रंगों से भरो पिचकारी
स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली
सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली

Happy Holi par Shayari in Hindi

होली पर शायरी इन हिंदी – Holi par Shayari in Hindi 2019

दिलों को मिलाने का मौसम है,
दूरियाँ मिटाने का मौसम है,
होली का त्यौहार ही ऐसा है,
रंगों में डूब जाने का मौसम है

होली के इस पर्व पर
लगे रंग हर गाल
राष्ट्र रंग सब में रमे
हर घर हो खुशहाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *