Navratri Shayari 2019: चैत्र नवरात्री इस वर्ष १0 अक्टूबर से प्रारम्भ है | यह पर्व पुरे भारत वर्ष में बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है | नवरात्रि के नौ रातों में तीन देवियों – महालक्ष्मी, महासरस्वती या सरस्वती और दुर्गा के नौ स्वरुपों की पूजा होती है जिन्हें नवदुर्गा कहते हैं। दुर्गा का मतलब है – जीवन के दुःख को दूर करने वाला। नवरात्रि का त्यौहार भारत में बहुत ही धूम-धाम से मनाया जाता है। नवरात्रि 9 दिनों का एक बड़ा त्यौहार है जिसमें देवी दुर्गा की पूजा-अर्चना बहुत ही हर्ष और उल्लास के साथ की जाती है। आज में आपके साथ नवरात्रि पर शायरी हिंदी में, नवरात्रि पर शायरी 2018, Navratri Shayari in Hindi 2019 शेयर या साँझा कर रहा हु | जिसे आप अपने प्रियजनों, दोस्तों, माता-पिता के साथ किसी भी सोशल मीडिया पर आसानी से शेयर कर सकते है |
नवरात्रि पर शायरी
हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई…
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई…
होगी अब मन की हर मुराद पूरी…
भरने सारे दुःख माता अपने द्वार आ गई|
|| नवरात्रि की शुभकामनाएँ ||
देवी के कदम आपके घर में आये,
आप खुश्नाली से नहाये….
परेशानिया आपसे आँखें चुराए,
नवरात्रि की आपको शुभकामनायें.
नवरात्रि पर शायरी 2019
अगर आप नवरात्री पर शायरी इन हिंदी, नवरात्री शायरी 2019, नवरात्री की शायरी 2019, माँ शैलपुत्री शायरी, माँ ब्रह्मचारिणी शायरी, माँ चंद्रघंटा शायरी, माँ कूष्माण्डा शायरी, माँ स्कंदमाता शायरी, माँ कात्यायनी शायरी, माँ कालरात्रि शायरी, माँ महागौरी शायरी, माँ सिद्धिदात्री शायरी, नवरात्रि पर शायरी हिंदी में, नवरात्रि की शुभकामनाएं, नवरात्रि पर शायरी 2019, नवरात्री पर स्टेटस, जय माँ दुर्गा शायरी इन हिंदी, माँ दुर्गा शायरी, नवरात्री की शुभकामनाये, Navratri Shayari in Hindi 2019, Navratri par Shayari in Hindi, Navratri status in Hindi, खोज रहे है तो यह से आसानी से प्राप्त कर सकते है | जिसे आप अपने फ्रेंड्स, दोस्तों, परिवारजनों को आसानी से सेंड कर सकते हो |
सजा हे दरबार, एक ज्योति जगमगाई है,
सुना हे नवरात्रि का त्योहार आया हैं,
वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्करायी है… जय माँ दुर्गा.
सच्चा है माँ का दरबार
मैया सब पर दया करती समान!
मैया है मेरी शेरोंवाली,
शान है माँ की बड़ी निराली….
दुर्गा माँ के आशीर्वाद में
असर बहुत है…!!! हैप्पी नवरात्री!
शुभ नवरात्रि पर शायरी हिंदी में
क्या है पापी क्या है घमंडी
माँ के दर पर सभी शीश झुकाते…
मिलता है चैन तेरे दर पे मैया,
झोली भरके सभी है जाते..
बिन बुलाए भी जहां जाने को जी चाहता है,
वो चौखट ही है तेरी “माँ” जहां यह बंदा सुकून पाता है
Navratri shayari in Hindi 2019
जहाँ है जिसकी शरण में
नमन है उस माता के चरण में
बने उस माता के चरणो की धूल
आओ मिल कर चढ़ाये श्रद्धा के फूल।
हर युग में मुनि ज्ञानी देते सबको यह उपदेश,
जो माँ दुर्गा का मनन मन से करे उसके कटे कलेश.
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ
Happy Navratri shayari in Hindi 2019
प्यार का तराना उपहार हो
खुशियों का नजराना बेशुमार हो
ना रहे कोई गम का एहसास
ऐसा नवरात्री उत्सव का साल हो
सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस मां के चरण में,
हम हैं उस मां के चरणों की धूल,
आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।
Navratri par shayari in Hindi for Facebook
कुमकुम भरे कदमों से आए माँ दुर्गा आपके द्वार,
सुख संपत्ति मिले आपको अपार,
मेरी ओर से नवरात्रि की शुभ कामनाएँ करें स्वीकार!
बिन बुलाए भी जहां जाने को जी चाहता है,
वो चौखट ही है तेरी “माँ” जहां यह बंदा सुकून पाता है..!
Happy Navratri par shayari in Hindi for Whatsapp
देवी माँ के कदम आपके घर में आयें
आप ख़ुशी से नहायें
परेशानियाँ आपसे आँखें चुरायें
नवरात्रि की आपको ढेरों शुभ कामनाएं
शुभ नवरात्रि
भक्तो का दुःख ये लेती हैं,
उनको अपार सुख देती हैं,
नैनो में जो माँ दुर्गा को बसाते,
बिन माँगे ही सब कुछ पाते.
नवरात्रि की शुभकामनाएँ
3 thoughts on “नवरात्रि पर शायरी हिंदी में – नवरात्रि पर शायरी 2019 – Navratri Shayari in Hindi 2019”