इश्क़ शायरी, इश्क मोहब्बत की शायरी, Ishq Shayari in hindi, Mohabbat Shayari in hindi
इश्क वैसे तो कहने के लिए एक शब्द है लेकिन एक आशिक़ के लिए इश्क़ उसकी पूरी दुनिया बन जाता है और जिस इंसान ने प्यार या मोहब्बत की उसे फिर अपने प्यार या मोहब्बत के आगे कुछ भी नहीं दिखता आज में आपके लिए कुछ इश्क़ शायरी पेश कर रहा हु जिसमे आपको एक आशिक़ की दर्दभरी शायरी, दर्द ऐ इश्क़ शायरी, हिंदी इश्क़ शायरी, नई इश्क़ शायरी, इश्क़ शायरी, इश्क मोहब्बत की शायरी, Ishq Shayari in hindi, Mohabbat Shayari in hindi, इश्क़ शायरी एसएमएस, फेसबुक और व्हाट्सएप्प के लिए इश्क़ शायरी स्टेटस का संग्रह आसानी से मिल जायेगा |
हिंदी इश्क़ शायरी (Mohabbat Shayari in hindi)
अगर आपको इनमे से किसी भी प्रकार की शायरी चाहिए तो आप इस पोस्ट में पढ़ सकते है : ishq hai shayari, dard ae ishq shayari 2 liners, husn o ishq shayari, ishq 1 line shayari, 4 line ishq shayari, saza e ishq shayari, इश्क़ शायरी, इश्क मोहब्बत की शायरी, Ishq Shayari in hindi, Mohabbat Shayari in hindi,gham e ishq shayari, junoon e ishq shayari, shayari ishq e nabi, shayari ishq na karna, shayari ishq e nabi by mirza ghalib, shayari ishq e रसूल
सुर्ख गुलाब सी तुम हो,
जिन्दगी के बहाव सी तुम हो,
हर कोई पढ़ने को बेकरार,
पढ़ने वाली किताब सी तुम हो।
अजब मौसम है, मेरे हर कदम पे फूल रखता है,
मोहब्बत में मोहब्बत का फरिश्ता साथ चलता है,
मैं जब सो जाऊँ, इन आँखों पे अपने होंठ रख देना,
यकीं आ जायेगा, पलकों तले भी दिल धड़कता है।
मोहब्बत की कहूँ देवी या तुमको बंदगी कह दूँ,
बुरा मानो न गर हमदम तो तुमको ज़िन्दगी कह दूँ।
बड़ी आरज़ू थी महबूब को बेनक़ाब देखने की
दुपट्टा जो सरका तो जुल्फें दीवार बन गईं
कहीं बैठी वो मेरा ज़िक्र कर, मुस्कुरा रही होगी…
ये हिचकी शाम से, यूँ ही तो नहीं आ रही होगी.
इजहार-ए-इश्क शायरी – Izhar e Ishq Shayari
काश मुझसे वो कभी इजहार ए मोहब्बत कर पाती
काश मैं जितना करता हूं, उतना प्यार वो कर पाती
उसको मेरी आठों पहर हर पल इतनी फिकर होती
कि कभी रूठ भी जाता तो आकर मुझे मना पाती
मेरे बुरे हालातों को जानकर भी वो मेरी हमसफर
मुझे अपनाकर मेरी जिंदगी का हमदर्द बन पाती
मेरे दिल में धड़कते इश्क की आवाज सुनकर वो
काश कभी अपनी चाहत का भी इकरार कर पाती
दिल पे कुछ और गुज़रती है मगर क्या कीजे
लफ़्ज़ कुछ और ही इज़हार किए जाते हैं
इज़हार-ए-हाल का भी ज़रीया नहीं रहा
दिल इतना जल गया है कि आँखों में नम नहीं
मुझ से नफ़रत है अगर उस को तो इज़हार करे
कब मैं कहता हूँ मुझे प्यार ही करता जाए
तुझ से किस तरह मैं इज़हार-ए-तमन्ना करता
लफ़्ज़ सूझा तो मआ’नी ने बग़ावत कर दी
ज़बान दिल की हक़ीक़त को क्या बयाँ करती
किसी का हाल किसी से कहा नहीं जाता
Sad Hindi Shayari 2 Lines
इश्क में तेरे जागा वर्षों और तन्हाई बनी रही,
धूप रही मेरे चौतरफा पर पुरबाई बनी रही।
महफ़िल ना सही तन्हाई तो मिलती है,
मिलना न सही जुदाई तो मिलती है,
कौन कहता इश्क़ में कुछ नहीं मिलता?
वफ़ा न सही बेवफाई तो मिलती है।
लगाके इश्क़ की बाजी सुना है दिल दे बैठे हो,
मुहब्बत मार डालेगी अभी तुम फूल जैसे हो।
उसी से पूछ लो उसके इश्क की कीमत,
हम तो बस भरोसे पे बिक गए।
उदासी जब तुम पर बीतेगी तो तुम भी जान जाओगे,
कोई नजर-अंदाज़ करता है तो कितना दर्द होता है।
लगाके इश्क़ की बाजी सुना है दिल दे बैठे हो,
मुहब्बत मार डालेगी अभी तुम फूल जैसे हो।
मैंने तक़दीर पे यक़ीन करना छोड़ दिया है …!
जब इंसान बदल सकते है तो ये तकदीर क्यो नही….!!
मैं तेरे नसीब कि बारिश नहीं जो तुझपे बरस जाऊं,
तुझे तक़दीर बदलनी होगी मुझे पाने के लिए…
तेरी चाहत में हम ज़माना भूल गये,
किसी और को हम अपनाना भूल गये,
तुम से मोहब्बत हैं बताया सारे जहाँ को,
बस एक तुझे ही बताना भूल गये..
यह भी देखे जाकिर खान शायरी
हिंदी में इश्क़ शायरी
अगर आप प्यार इश्क की शायरी, इश्क शेर शायरी, इश्क़ शायरी रेख़्ता, इश्क़ शायरी, इश्क मोहब्बत की शायरी, Ishq Shayari in hindi, Mohabbat Shayari in hindi, तेरे इश्क में शायरी, Ishq Shayari, Best Ishq Shayari, New Ishq Shayari, Ishq Shayari in Hindi, Ishq Shayari Sms, Ishq Shayari स्टेटस पढ़ना चाहे तो यहां से पढ़ सकते है और अपने दोस्तों और गर्लफ्रेंड के साथ साँझा या शेयर भी कर सकते है
इश्क का दस्तूर ही ऐसा है
जो इस को जान लेता है ये उसकी जान लेता है
मेरी किस्मत में है एक दिन गिरफ्तार-ए-वफ़ा होना,
मेरे चेहरे पे तेरे प्यार का इलज़ाम लिखा है।
इश्क़ लिखने को इश्क़ होना बहुत जरूरी है
जहर का स्वाद बिना पिए कोई कैसे बताएगा :))
शायरी उसी के लबों पर सजती है साहिब
जिसकी आँखों में इश्क़ रोता हो
Dil Shayari
Wo Ishq Dard Hi Kya Jisme Sifa Mile
Kon Mange Khushiyo Ki Duaa Jis Dard Me Khuda Mile
गर हो जाए इश्क…
तो हमसे साझा कर लेना।
कुछ हम रख लेंगे
कुछ तुम रख लेना।
Ishq Bhi Chand Ki Tarah Hai
Jab Pura Hota Hai To Phir Ghatne Lagta Hai
❤❤❤Awesome❤❤❤
╰━━┻━━┻╯╰━━┻╯╰━┛ ▂▂▂▂▂▂▂▂▂▂Nice█◣NICE◢███◣NICE◢███◣NICE◢███◣NICE◢███◣NICE◢███◣NICE◢███◣NICE◢███◣NICE◢███◣NICE◢███◣NICE◢███◣NICE◢███◣NICE◢███◣NICE◢███◣N ╰━━┻━━┻╯╰━━┻╯╰━┛