गाँधी जयंती पर नारे 2018 – Gandhi Jayanti par slogans in Hindi 2018

गाँधी जयंती पर नारे 2018 - Gandhi Jayanti par slogans in Hindi 2018

गाँधी जयंती पर नारे 2018: दोस्तो 2 अक्टूबर को हम सब भारतवासी गाँधी जंयती के अवसर के रुप में मानाते है, यह वह दिन है जब हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी का जन्म हुआ था। उनका जन्म 2 अक्टूबर 1869 को पोरबंदर, काठियावाड़, गुजरात, भारत में हुआ था। महात्मा गांधी जी ने अपने जीवन काल के सभी परिस्तिथि में अहिंसा और सत्य का पालन किया। महात्मा गांधी के अनमोल विचारों और अनमोल वचनों को लोगों ने हमेशा सहारा है और उनका पालन किया है। उन्होंने अत्याचार को भुला कर अहिंसा का मार्ग लोगों के सामने रखा जिसकी मदद से उन्होंने भारत को आजादी दिलाई और पुरे विश्व भर में स्वतंत्रता संग्राम के लिए लोगों के लिए प्रेरित किया। आज इस पोस्ट गाँधी जयंती पर नारे 2018, Gandhi Jayanti par slogans in Hindi 2018 के माध्यम से में आपके साथ गाँधी जयंती पर नारे शेयर कर रहा हूँ |

गाँधी जयंती पर नारे

गाँधी जयंती पर नारे 2018 - Gandhi Jayanti par slogans in Hindi 2018

आओ मिलकर 2 अक्टूबर को गाँधी जंयती मनायें, साथ मिलकर अपने बापू के सपनो का भारत बनाये।

कभी दांडी की यात्रा तो, कभी असहयोग आंदोलन का नारा, जिसके मन में थी अहिंसा की अलख, और कोई नही वो था बापू हमारा।

ऐनक, धोती और लाठी है जिसकी पहचान, वो है हमारे बापू महात्मा गाँधी महान।

गाँधी जयंती पर नारे 2018

अगर आप गाँधी जयंती पर नारे 2018, गाँधी जयंती पर नारे, गाँधी जयंती पर नारे इन हिंदी लैंग्वेज,स्वच्छता दिवस पर निबंध इन हिंदी, Swwachta Diwas Par Essay in Hindi, Swwachta Diwas Par Essay in Hindi Language, Gandhi Jayanti par slogans in Hindi 2018, Gandhi Jayanti par slogans in Hindi, swachh bharat abhiyan par slogan in hindi, Gandhi Jayanti par slogans in Hindi for facebook and whatsapp, Swwachta Diwas Par Essay in Hindi 2018, World Ozone Day 2018 Speech and Essay, महात्मा गांधी पर निबंध 2018, स्वच्छता दिवस पर निबंध इन हिंदी लैंग्वेज, स्वच्छता दिवस पर निबंध कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9 ,10, 11, 12 और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए ढूंढ रहे है तो यह से प्राप्त कर सकते है|

इस 2 अक्टूबर नये-नये तुम गीत गाओ, ज्यादे कुछ नही तो बस अंहिसा के गुण को अपनाओ।

हमारे प्यारे बापू जिन्होंने पूरा किया आजाद भारत का सपना, इस सपने के लिए उन्होंने सबकुछ त्यागा अपना।

बापू करते थे देश और देशवासियों से सच्चा प्यार, आओ मिलकर अपनाए उनके सुविचार।

Gandhi Jayanti par slogans in Hindi 2018

गाँधी जयंती पर नारे 2018 - Gandhi Jayanti par slogans in Hindi 2018

गांधी जी के विचारो को संजोए, भूलकर भी उनके आदर्शो और मूल्यों को ना खोए।

देश के लिए अपने प्राणों तक को कुर्बान किया, महात्मा गांधी थे एक ऐसे व्यक्ति जिन्होंने हर धर्म का सम्मान किया।

महात्मा गांधी कोई नाम नही आजादी की चिंगारी है, पूरे भारत को स्वाभिमान का पाठ पढ़ाने वाले अंहिसा के पुजारी है।

Gandhi Jayanti par slogans in Hindi 2018

गाँधी जयंती पर नारे 2018 - Gandhi Jayanti par slogans in Hindi 2018
गाँधी जयंती पर नारे 2018 – Gandhi Jayanti par slogans in Hindi 2018

जिन्होंने मार्टिन लूथर और मंडेला को अंहिसा का पाठ पढ़ाया, वह और कोई नही महात्मा गाँधी थे, जिन्होंने इन्हे अंहिसा का मार्ग दिखाया।

यदि तुमने महात्मा गाँधी को ना जाना | तो अभी तुमने भारत की आजादी के आधारशिला को ना पहचाना।

भले ही इस दो अक्टूबर को बापू की तस्वीर तुम दिवारो पर ना लटकाना | बस इस बार तुम सच्चे दिल से बापू के विचारो को अपनना।

2 अक्टूबर गाँधी जयंती पर नारे for facebook

स्वच्छता दिवस पर निबंध 2018 - Swwachta Diwas Par Essay in Hindi 2018, स्वच्छता दिवस पर नारे 2018 - Swachh Bharat Abhiyan Par Slogan in Hindi

आजाद भारत का सपना साकार किया, हमारे बापू ने आजाद भारत को आकार दिया।

इस अंहिसा के राह पे चलता हूँ, गीत नया गाता हूँ | आओ बच्चो तुम्हे आज महात्मा गांधी की कहानी सुनाता हूँ।

ऐसे कई अवसर आये जब स्वतंत्रता मौत से बड़ी हो गई | गुलामी के इन रास्तो में कभी यह मंगल पांडेय तो कभी गाँधी बनकर खड़ी हो गई।

2 October Gandhi jayanti par slogans in Hindi

मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है। सत्य मेरा भगवान है, अहिंसा उसे पाने का साधन।

किसी की मेहरबानी माँगाना, अपनी आजादी बेचना है।

आँख के बदले में आँख पूरे दुनीया को अँधा बना देगी।

जहाँ पवित्रता है, वहीं निर्भयता है।

करो या मरो।