Aaj hum aapko apni post ” Friendship Day Shayari in hindi – फ्रेंडशिप डे शायरी इन हिंदी ” ki sahayata se aapko kuch naye naye Friendship Day Quotes Status Shayari Aap tak pahucha rhe hai. Aap in sabko apne dosto rishtedoare sage sambandhiyo ke sath bhi share kar sakte hai.
Friendship Day Shayari in hindi – फ्रेंडशिप डे शायरी इन हिंदी
किस हद तक जाना है ये कौन जानता है,
किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है,
दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो,
किस रोज़ बिछड जाना है ये कौन जानता है.!
दोस्ती हैं तो साँसे हैं,
दोस्ती हैं तो ख़ुशियाँ हैं,
अगर नहीं हैं दोस्त का साथ,
तो आप एक ज़िंदा लाश हैं।
फ्रेंडशिप डे शायरी – Friendship day shayari two lines
दिन हुआ है तो रात भी होगी,
हो मत उदास, कभी बात भी होगी,
इतने प्यार से दोस्ती की है,
जिन्दगी रही तो मुलाकात भी होगी
गुलाब खिलते रहे ज़िंदगी की राह् में,
हँसी चमकती रहे आप कि निगाह में.
खुशी कि लहर मिलें हर कदम पर आपको,
देता हे ये दिल दुआ बार–बार आपको.
Dosti yaari ab sab kuch sapna sa lagta hain
Ab toh kon kaha kissi ko apna sa lagta hain
Lutf uthaya karte the zindagi ki ranginiyo ka
Kal kya hoga uski kaha parwah kiya krte the
The begane se har aanewale kal ki tanhaiyo se
Choti-2 khushiyo me ek umar ko jee liya krte the
हम ना अजनबी हैं ना पराये हैं,
आप और हम एक रिश्ते के साये है,
जब जी चाहे महसूस कर लीजियेगा,
हम तो आपकी मुस्कुराहटों में समाये है।
वो दिल क्या जो मिलने की दुआ न करे,
तुम्हें भुलकर जिऊ यह खुदा न करे,
रहे तेरी दोस्ती मेरी जिन्दगानी बनकर,
यह बात और है जिन्दगी वफा न करे|
रिश्तों से बड़ी चाहत और क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत और क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल सके कोई आप जैसा,
उसे ज़िंदगी से कोई और शिकायत क्या होगी।
फ्रेंडशिप डे शायरी दोस्ती पर – फ्रेंडशिप डे शायरी इन हिंदी
अगर आप फ्रेंडशिप डे शायरी, Friendship day shayri in hindi, फ्रेंडशिप डे शायरी इन हिंदी, फ्रेंडशिप डे कोट्स इन हिंदी, फ्रेंडशिप डे शायरी दो लाइन, फ्रेंडशिप डे शायरी फॉर लवर्स, फ्रेंडशिप डे शायरी फॉर फ्रेंड्स हिंदी में पढ़ना चाहते है तो यह से पढ़ सकते है | साथ ही ये भी पढ़े फ्रेंडशिप डे शायरी शुभकामनाएँ इन हिंदी |
दोस्त दिल की हर बात समझ जाया करते हैं
सुख दुःख के हर पल में साथ हुआ करते है
दोस्त तो मिला करते है तक़दीर वालो को
मिले ऐसी तक़दीर हर बार हम दुआ करते है.
Friendship day shayari in hindi For Wife – फ्रेंडशिप डे शायरी 2018
मुझसे एक दोस्त नहीं बदला जाता,
चाहे लाख दूरी होने पर
लोगों के तो भगवान तक बदल जाते हैं
एक मुराद पूरी ना होने पर
Dil Kabhi Dil Se Juda Nahi Hote,
Yuhi Hum Kisi Par Fida Nahi Hote,
Pyar Se Bada To Dosti Ka Rishta Hai,
Kyuki Dost Kabhi Bewafa Nahi Hote.
दोस्ती तो सिर्फ एक इत्तेफ़ाक़ है,
ये तो दिलों की मुलाक़ात है,
दोस्ती नहीं देखती,
दिन है की रात है,
इसमें तो सिर्फ वफादारी और जज़्बात होता है!
देखी जो नब्ज मेरी,
हँस कर बोला वो हकीम,
जा जमा ले महफिल पुराने दोस्तों के साथ
तेरे हर मर्ज की दवा वही है ..
मंज़िलो से अपनी डर ना जाना,
रास्ते की परेशानियों से टूट ना जाना,
जब भी ज़रूरत हो ज़िंदगी मे किसी अपने की,
हम आपके अपने है ये भूल ना जाना!
Waqt mile to hamein bhi yaad kar lena
pal pal na sahi din mein ek bar yaad kar lena
dost honge aap ke hazaar par
ham bhi un mien se ek hain itna yaad kar lena..
हैप्पी फ्रेंडशिप डे शायरी इन हिंदी – Happy Friendship Day Shayari in Hindi
Aasmaan humsey ab naraaz hain,
Taaron ka gussa behisaab hain,
Wo sub humse jalte hain kyu ki
Chand sa behtar dost hmare pas hai
Aap nhi to jindagi me kya rah jayega
Dur tk tanhaiyon ka silsila rah jayega
Har kadam par saath chalna mere dost
Varna aapka ye dost akelaa rah jayega.
दोस्ती नज़रो से हो तो उसे कुदरत कहते है
सितारों से हो तो उसे जन्नत कहते है
हुस्न से होतो उसे मोहब्बत कहते है
और दोस्ती आपसे हो तो उसे किस्मत कहते है.
Frindship Day Shayari in Hindi Language – फ्रेंडशिप डे शायरी
हर आरजू हमेशा अधूरी नहीं होती,
दोस्ती में कभी दूरी नहीं होती,
जिनके दिल में आप जैसे दोस्त रहते हों,
उनके लिए तो धड़कन भी ज़रूरी नहीं होती…
One thought on “Friendship Day Shayari in Hindi – फ्रेंडशिप डे शायरी इन हिंदी”