क्रिसमस डे कोट्स इन हिंदी: क्रिसमस हर वर्ष 25 दिसंबर को विश्वभर में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है | यह दिन ईसाइयो का प्रमुख त्यौहार है क्युकि इसी दिन भगवान् इशुमसिह (Jesus) का जन्म हुआ था | इस दिन पुरे विश्वभर में इस त्यौहार को मनाया जाता है | ये त्यौहार प्रभु इसा मसीह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है | जीसस क्राइस्ट एक महान व्यक्ति थे और उन्होंने समाज को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी थी। आज में आप लोगो के साथ यह पोस्ट “क्रिसमस डे कोट्स इन हिंदी, Merry Christmas Day Quotes in Hindi” शेयर कर रहा हूँ | जिसे आप आसानी से अपने दोस्तों, रिश्तेदारों व् प्रियजनों के साथ आसानी शेयर व् सांझा कर सकते है |
अगर आप इस पोस्ट में शायरी, कोट्स या कविता अपने दोस्तों या प्रियजनों को Twitter, Facebook या whatsaap पर शेयर करना चाहते है | तो शायरी को सेलेक्ट कीजिये आपको शेयर करने का ऑप्शन मिल जायेगा|
क्रिसमस डे कोट्स इन हिंदी
ज़ाहिर है, क्रिसमस घर पर होने का वक़्त है – दिल से भी और शरीर से भी.
क्रिसमस का उमंग और उत्साह,
हमेशा आपके जीवन को,
खुशियों से सराबोर रखे ! Merry Christmas Day 2018
इस क्रिसमस आपका जीवन क्रिसमस ट्री की तरह,
हरा भरा और भविष्य तारों की तरह चमचमाता रहे!
क्रिसमस का यह प्यारा त्यौहार जीवन में,
लाये खुशियाँ अपार, Santa Clause आये आपके द्वार,
शुभकामना हमारी करें स्वीकार! ,
Merry Christmas Day Quotes in Hindi
रब ऐसी क्रिसमस बार-बार लाये,
क्रिसमस पार्टी में चार चाँद लग जाये,
सांता क्लॉज़ से हर दिन मिलवायें,
और हर दिन आप नए-नए तौफे पायें!
ना कार्ड भेज रहा हूँ,
ना कोई फूल भेज रहा हूँ,
सिर्फ सच्चे दिल से मैं आपको,
क्रिसमस और नव वर्ष की,
शुभकामनाएं भेज रहा हूँ
प्रभु इशु का पवित्र पर्व,
क्रिसमस की आप सभी को बधाई,
परमेश्वर के पवित्र मार्ग का,
अनुशरण करें वो सदैव साथ हैं,
अपने बन्दों के सर पर उसका हमेशा हाथ है,
मेरी क्रिसमस डे कोट्स इन हिंदी
पालतू जानवर, अपने मालिकों की तरह क्रिसमस में थोडा मोटे हो जाते हैं.
क्रिसमस मुझे ख़ुशी देता है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि वो साल के किस वक़्त आता है.
कुछ लोग आपको बस इसलिए गले लगाते हैं क्योंकि क्रिसमस है; और कुछ ऐसे भी लोग हैं जो सिर्फ इसलिए आपका गला घोंटना चाहते हैं क्योंकि क्रिसमस है.
क्रिसमस की सुबह और स्कूल का अंत, साल के दो सबसे खुशहाल पल होते हैं
हैप्पी मेरी क्रिसमस डे कोट्स इन हिंदी
अगर आप क्रिसमस डे कोट्स इन हिंदी 2018, क्रिसमस डे कोट्स इन हिंदी, क्रिसमस पर कोट्स इन हिंदी, मेरी क्रिसमस पर कोट्स हिंदी में, मेरी क्रिसमस पर अनमोल विचार, क्रिसमस डे पर अनमोल विचार, क्रिसमस डे कोट्स 2018, Merry Christmas Day Quotes in Hindi, Merry Christmas Day Quotes in Hindi & English, Merry Christmas Day Quotes in Hindi 2018, Happy Merry Christmas Day Quotes in Hindi, Happy Birthday wishes in Hindi आदि खोज रहे है | तो आप यह से आसानी से प्राप्त कर सकते है | साथ ही साथ इन कोट्स को आप अपने प्रियजनों के साथ आसानी से शेयर भी कर सकते है |
क्रिसमस घर में आतिथ्य की ज्योति और ह्रदय में दया की लौ जलाने का मौसम है.
मैंने इस साल थोडा पहले ही क्रिसमस के गिफ्ट्स पैक कर लिए, लेकिन मैंने गलत पेपर का इस्तेमाल किया. देखो, मैंने जो पेपर यूज़ किया उसपर ‘ हैप्पी बर्थडे ‘ लिखा था.मैं इसे बर्वाद नहीं करना चाहता था इसलिए मैंने उसपर बस ‘जीजस’ लिख दिया.
क्रिसमस पर अनमोल विचार
इस दुनिया में इससे दुखद और कुछ नहीं है की आप क्रिसमस की सुबह उठें और पाएं की आप बच्चे नहीं हैं.
क्रिसमस व्यवहार में प्रेम है। हर बार जब हम प्यार करते हैं, हर बार जब हम देते हैं, वही क्रिसमस है।
Happy Merry Christmas Day Quotes in Hindi & English
There’s nothing sadder in this world than to awake Christmas morning and not be a child.
There are some people who want to throw their arms round you simply because it is Christmas; there are other people who want to strangle you simply because it is Christmas.
He who has not Christmas in his heart will never find it under a tree.
Christmas, my child, is love in action. Every time we love, every time we give, it’s Christmas.
One thought on “क्रिसमस डे कोट्स इन हिंदी – Merry Christmas Day Quotes in Hindi”