करवा चौथ स्टेटस 2018: करवा चौथ का व्रत और त्योहार पति और पत्नी के बीच अटूट प्यार और बंधन का त्योहार है. करवा चौथ के त्योहार को करक चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है, इसमे पत्नी अपने पति की लम्बी उम्र की कामना के लिए व्रत करती है और रात को चाँद को देखने के बाद पति द्वारा व्रत को खोला जाता है.करवा चौथ के इस पवन अवसर पर में आपके साथ यह पोस्ट “करवा चौथ स्टेटस 2018, Karwa Chauth Par status in hindi 2018” शेयर या साँझा कर रहा हु जिसे आप अपने रिश्तेदारों, पति – पत्नियों के साथ आसानी से शेयर कर सकते है
करवा चौथ स्टेटस
सूरज ने पूछा हे फूलो से,
आज तुम इतने खुश क्यों हो,
फूलो ने कहा मुस्कुराते हुआ कहा,
आज प्यारा सा करवा चौथ हे….
आए तो संग लाये खुशियाँ हज़ार,
हर साल मनाएं हम यह त्योहार,
भर दे हमारा दामन खुशियों के साथ,
दे जाये उम्र तुम्हे हज़ार हज़ार साल !!!
सुबह की किरण में सरगी मिलेगी,
आज हर पत्नी दुल्हन की तरह सजेगी,
इस व्रत से हमारे पति की उमर बढ़ेगी,
हर पत्नी को माता यह आशीर्वाद देगी…
करवा चौथ स्टेटस इन हिंदी
करवा चौथ का पावन व्रत,
आपके लिए मैंने किया है क्यूंकि,
आप ही के प्रेम और सम्मान ने
जीवन को नया रंग दिया हैं.
अपने हाथों में चूड़ियाँ सजाये ,
माथे पर अपने सिन्दूर लगाए ,
निकली हर सुहागन चाँद के इंतज़ार में ,
रब्ब उनकी हर मनोकामना पूरी करे
जब तक ना देखें चेहरा आपका..
ना सफल हो ये त्यौहार हमारा..
आपके बिना क्या है ये जीवन हमारा..
जल्दी आओ और दिखाओ अपनी सूरत..
और कर दो करवा चौथ सफल हमारा!
Karwa Chauth Par status in hindi
Karva Chauth Ke Din Bada Khush Hota Hai,
Kyu Ki Woh DIn Bada Hi Shubh Hota Hai,
Rakhte Hain Us Din Pati Ke Liye Vrat,
Kyu Ki Dil Mein Unki Lambi Umar Ki Wish Hoti Hai
आप दोनों की जोड़ी कभी न टूटे,
खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठें,
युहीं एक होकर,
आप ये जिंदगी बिताये,
कि आप दोनों की खुशियाँ,
एक पल के लिए भी न छूटे!
शुभ करवा चौथ!
करवा चौथ का ये त्यौहार,
आये और लाये खुशियाँ हज़ार,
यही है दुआ हमारी,
आप हर बार मनाये ये त्यौहार,
सलामत रहें आप और आपका परिवार।
Karwa Chauth Par status in hindi for facebook
दिल मेरा फिर से तेरा प्यार माँगे,
प्यासे नयना फिर से तेरा दीदार माँगे,
प्रेम,स्नेह से प्रकाशित हो दुनिया मेरी,
ऐसा साथी पूरा जग संसार माँगे।
। हैप्पी करवा चौथ!
Na jaane kyu reh reh ke
Ek baat hume bahut satati hai,
Karwa chauth karti hai tumhari biwi
Umar hamari kyu badh jaati hai.
Happy Karva Chauth
मेहंदी का लाल रंग आप के प्यार की गहराई दिखता है,
माथें पर लगाया हुआ सिन्दूर आपकी दुआएँ दिखता है,
गले में पहना हुआ मंगलसूत्र हमारा मजबूत रिश्ता दिखता है।।
हैप्पी करवा चौथ!
Karwa Chauth Par status in hindi – करवा चौथ स्टेटस
अगर आप Happy Karwa Chauth Status in Hindi 2018, karwa chauth status for friends, karwa chauth status for whatsapp, karwa chauth status for wife, karwa chauth status in punjabi, करवा चौथ स्टेटस 2018, करवा चौथ शायरी 2018, Happy Karwa Chauth Special Shayari in Hindi 2018, करवा चौथ पर शायरी हिंदी में 2018, karva chauth katha in hindi, करवा चौथ शायरी पति पत्नी के लिए, करवा चौथ की फोटो, Ram Navami Shayari in Hindi 2018, करवा चौथ पर शुभकामनाये 2018, करवा चौथ पर कविता 2018 इन हिंदी लैंग्वेज, ढूंढ रहे है तो यह से प्राप्त कर सकते है| आशा करता हूँ आपको मेरी पोस्ट पसंद आएगी|
“Karwa Chauth Par status in hindi for whatsapp”
करवा चौथ का पावन व्रत आपके लिये मैंने किया है..
क्योंकि आपके ही प्रेम और सम्मान ने..
जीवन को नया रंग दिया है॥ ।
हैप्पी करवा चौथ!
आज मुजे आपका खास इंतजार है..
करवा-चौथ के दिन पर आपका दीदार है..
आपकी लम्बी उमर की मुझे दरकार है..
जल्दी आना आपके लिए सब छोड बैठा आपका प्यार है.
। हैप्पी करवा चौथ!
चाँद की पूजा करके, करती हूँ मैं,
तुम्हारी सलामती की दुआ..
तुझे लग जाये मेरी भी उमर,
गम रहे हर पल तुझसे जुदा..।
हैप्पी करवा चौथ!
Karwa Chauth Par status in hindi 2018
इस व्रत की हर रसम निभाऊँगी..
एक सच्ची पत्नी बन कर दिखाऊँगी..
दुनिया की हर खुशी मेरे पति की होगी..
जब बादलों को चीर कर चाँद की एक किरण दिखेगी ।
हैप्पी करवा चौथ!
आज करवाचौथ पर मन में हजारों चाह हैं,
सब सुहागिन तक रही केवल तुम्हारी राह हैं,
चाहती हैं सजनियाँ साजन बसे हों पास में।
आ भी आओ चन्द्रमा तारों भरे आकाश में।।
Aaj fir aaya hai mausam pyar ka,
Na jane kab hoga deedar chand ka,
Piya milan ki raat hai aisi aayi,
Aaj fir nikhrega roop mere yaar ka.