Aaj hum aapko apni post ” Friendship Day Speech in hindi – फ्रेंडशिप डे स्पीच इन हिंदी फ्रेंडशिप डे स्पीच 2018 , फ्रेंडशिप डे स्पीच 2018 , Friendship Day Speech 2018 ” अगर हम school life की बात करते है तो आपको याद होगा हम अपना लंच बॉक्स अपने friends के साथ share किया करते थे और दिल की बातें भी लेकिन अब ऐसा नहीं है जैसे जैसे हम बड़े होते जाते है हम अपनी life और अपने career को लेकर संजीदा होते जाते है.
और फिर हम अपनी ही life और responsibilities में ही इतने खो जाते है कि life में कुछ शेष ही नहीं रह जाता हैफ्रेंडशिप डे स्पीच इन हिंदी , Friendship Day Speech और ऐसा नहीं है हम अपने friends या friendship को manage नहीं कर सकते है लेकिन हम अपनी life और responsibilities को लेकर इतने serious हो जाते है कि दोस्तीं के रिश्ते में हमे अहमियत नजर नहीं आती. फ्रेंडशिप डे स्पीच इन हिंदी , Friendship Day Speech , फ्रेंडशिप डे स्पीच 2018 ,फ्रेंडशिप डे स्पीच 2018 , Friendship Day Speech 2018 ,
Friendship Day Speech in hindi – फ्रेंडशिप डे स्पीच इन हिंदी
दोस्ती दो लोगों के बीच में एक समर्पित रिश्ता होता है जिसमें एक-दूसरे के लिये बिना किसी इच्छा और गलतफहमी के दोनों के पास प्यार, देखभाल और लगाव होता है। आमतौर पर दोस्ती एक जैसे पसंद, एहसास, और विचारों को रखने वाले के मध्य में होती है। ऐसा माना जाता है कि मित्रता में उम्र, लिंग, पद, जाति, धर्म और संप्रदाय की कोई सीमा नहीं होती लेकिन कई बार ऐसा देखा गया है कि आर्थिक अंतर और दूसरे भेद दोस्ती को खराब कर देते हैं। इसलिये ऐसा कहा जा सकता है कि सच्ची मित्रता एक जैसे दिमाग और समान हैसियत वाले लोगों के बीच में संभव है।
Friendship Day Speech in hindi For Best Friend – फ्रेंडशिप डे स्पीच इन हिंदी
अगर आप Friendship Day Speech in hindi – फ्रेंडशिप डे स्पीच इन हिंदी ,Friendship Day Speech – फ्रेंडशिप डे स्पीच इन हिंदी ,Friendship Day Speech 2018, Friendship Day Message for Couples – फ्रेंडशिप डे मैसेज 2018 फॉर लवर्स , फ्रेंडशिप डे स्पीच 2018 , Friendship Day Speech in hindi For Best Friend – फ्रेंडशिप डे स्पीच इन हिंदी में पढ़ना चाहते है तो यह से पढ़ सकते है | साथ ही ये भी पढ़े फ्रेंडशिप डे इमेज 2018 इन हिंदी इन हिंदी |
इस दुनिया में बहुत सारे दोस्त हैं जो समृद्धि के समय हमेशा एक-साथ रहते हैं लेकिन सच्ची, समझदार और भरोसेमंद दोस्ती वो है जो मित्र के बुरे समय में भी साथ रहे। हमारा बुरा समय हमें अच्छे और बुरे दोस्तों की पहचान करा देता है। स्वाभाव से हरेक को पैसे का आकर्षण होता है लेकिन सच्चे मित्र हमें कभी भी बुरा एहसास नहीं करवाते जब हमें पैसे या किसी सहायता की जरुरत होती है। हालांकि, कई बार दोस्तों से पैसा उधार लेना मित्रता को खतरे में डाल देता है। दोस्ती किसी भी समय दूसरों या खुद से प्रभावित हो सकती है इसलिये हमें इस रिश्ते में संतुलन बना कर चलना चाहिये।Friendship Day Speech 2018 – फ्रेंडशिप डे स्पीच इन हिंदी
Friendship Day Speech 2018 – फ्रेंडशिप डे स्पीच इन हिंदी
कई बार मित्रता खुद के अहम् या आत्म-सम्मान के कारण टूट जाती है। सच्ची दोस्ती में उचित समझ, संतुष्टि, मदद करने की भावना तथा भरोसा होना चाहिये। सच्चे दोस्त कभी शोषण नहीं करते बल्कि जीवन में सही कार्य करने के लिये प्रोत्साहित करते हैं। लेकिन कई बार कुछ झूठे और मक्कार दोस्तों की वजह से दोस्ती का मतलब पूरी तरह से बदल जाता है जो हमेशा किसी दूसरे का गलत तरीके से इस्तेमाल करते हैं। कुछ लोग तुरंत दोस्त बनाना चाहते हैं और स्वार्थ की पूर्ति होते ही दोस्ती को खत्म कर देते हैं। दोस्ती के बारे में कुछ भी गलत कहना मुश्किल है लेकिन ये सत्य है कि किसी भी बेपरवाह इंसान को दोस्ती में ठगा जा सकता है।
आज के दिनों में, अच्छे और बुरे लोगों के भीड़ के बीच में अच्छी दोस्ती मिलना बहुत कठिन है लेकिन अगर किसी के पास सच्चा दोस्त है तो उससे ज्यादा भाग्यशाली इस दुनिया में कोई नहीं है।सच्ची दोस्ती इंसान की इंसान के साथ और इंसान की जानवर के साथ भी हो सकती है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि अच्छा मित्र हमारे जीवन के खराब दिनों में मदद करता है। दोस्त हमेशा हमें खतरों से बचाता है साथ ही समय से सलाह भी देता है। सच्चे दोस्त हमारे जीवन की संपत्ति के समान है क्योंकि वो हमारे दुख, दर्द और सच्चाई को हमसे बाँटते हैं और हमें खुश रखते हैं।फ्रेंडशिप डे स्पीच इन हिंदी , Friendship Day Speech 2018 , फ्रेंडशिप डे स्पीच 2018 , Friendship Day Speech in Hindi
One thought on “Friendship Day Speech in hindi – फ्रेंडशिप डे स्पीच इन हिंदी”