Aaj hum aapko apni post ” Friendship Day Message 2018 in Hindi – फ्रेंडशिप डे मैसेज 2018 ” ki sahayata se aapko kuch naye naye Friendship Day Quotes Status Aap tak pahucha rhe hai. Aap in sabko apne dosto rishtedoare sage sambandhiyo ke sath bhi share kar sakte hai. Friendship Day Message 2018 in Hindi – फ्रेंडशिप डे मैसेज 2018 . Happy Friendship Day
Friendship Day Message 2018 in Hindi – फ्रेंडशिप डे मैसेज 2018
मेरी हँसी का हिसाब कौन करेगा, मेरी गलती को माफ़ कौन करेगा,
ऐ खुदा मेरे दोस्त को सलामत रखना, वरना मेरी शादी में ‘लुंगी डांस’ कौन करेगा…
अच्छा दोस्त एक फूल की तरह होता है, जिसे हम छोड़ भी नहीं सकते और
तोड़ भी नहीं सकते, तोड़ दिया तो मुरझा जाएंगे और छोड़ दिया तो कोई और ले जाएगा.
दिन आते हैं, दिन जाते हैं, कुछ लम्हे आपके बिन गुजर नहीं पाते हैं।
इन्ही लम्हों को समेट कर देखू तो आप जैसे दोस्त बहुत काम याद आते हैं।
Friendship Day Message for Girlfriend – फ्रेंडशिप डे मैसेज 2018
मैं भूला नहीं हूँ किसी को, मेरे बहुत कम दोस्त है ज़माने में,
बस थोड़ी जिंदगी उलझी पड़ी है 2 वक़्त की रोटी कमाने में.
अच्छे दोस्त को रूठने पर हमेशा मनाना चाहिए क्योंकि……
वो कमीना हमारे सारे राज़ जानता होता है।
ज़िन्दगी एक रेलवे स्टेशन की तरह है ,
प्यार एक ट्रेन है जो आती है और चली जाती है ,
पर दोस्त enquiry counter है ,
जो हमेशा कहते हैं May I Help You !
आसमान हमसे नाराज़ है.
तारों का गुस्सा भी बेहिसाब है.
मुझसे जलते हैं ये सब क्योकि
चाँद से बेहतर दोस्त जो मेरेसाथ है.
Friendship Day Message 2 Line – फ्रेंडशिप डे मैसेज 2018 फॉर कॉलेज फ्रेंड
अगर आप फ्रेंडशिप डे शायरी, Friendship Day Message 2018 in Hindi – फ्रेंडशिप डे मैसेज 2018 , Friendship Day Message 2 Line – फ्रेंडशिप डे मैसेज 2018 फॉर कॉलेज फ्रेंड , Friendship Day Message for Wife – फ्रेंडशिप डे मैसेज 2018 फॉर पत्नी , Friendship Day Message for Couples – फ्रेंडशिप डे मैसेज 2018 फॉर लवर्स , Friendship Day Message for BestFriend – फ्रेंडशिप डे मैसेज 2018 फॉर बेस्टफ्रेंड , फ्रेंडशिप डे शायरी फॉर फ्रेंड्स हिंदी में पढ़ना चाहते है तो यह से पढ़ सकते है | साथ ही ये भी पढ़े सावन के महीने पर स्पीच इन हिंदी |
अनजान की तरह मिले और उल्फत हो गयी…अजनबी दोस्त ऐसे मिले की दोस्ती हो गयी…
सच्ची दोस्ती का इरादा था उनसे…पर हमे उनसे सच्ची मोहब्बत हो गयी।
एक अच्छा दोस्त अगर 100 बार रूठे तो उसे 100 बार मनाओ।
क्युकी कीमती मोतीयों की माला जीतनी बार भी टूटे उसे पिरोना ही पड़ता हैं।
इतनी सारी बातें मत किया करो मुझ से,
दोस्ती को प्यार में बदलते देर नहीं लगती.
दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे हैं पर दोस्ती के
मामले में सच्चे है… हमारी सच्चाई बस इस बात
पर कायम है, की हमारे दोस्त हमसे भी अच्छे है…
Friendship Day Status in hindi – फ्रेंडशिप डे मैसेज 2018 फॉर स्कूल फ्रेंड
पी लेते है एक दूसरे की जूठी सिगरेट भी दोस्ती
किसी मजहब की मोहताज नही होती..!!
वो दोस्त मेरी नज़र में बहुत ‘माईने’ रखते है,
जो वक़्त आने पर मेरे सामने ‘आईने’ रखते है।।
अँधेरे अब नहीं डसते, उजाले वार करते है,
वो दुश्मन भी नहीं करते, जो मैरे यार करते है.
मेरे दोस्त अजीब, सबसे पागल व्यक्ति हैं जिन्हें मैं जानता हूं लेकिन मैं उन्हें प्यार करता हूं।
हम शराब नही पीते लेकिन शराबी दोस्त रखते है, कयुंकी शराबी दोस्त अच्छे होतेे है,
ग्लास जरूर तोड़ते हैं, लेकिन दिल नही
Friendship Day Message for Wife – फ्रेंडशिप डे मैसेज 2018 फॉर पत्नी
Teri Dosti Ne Diya Sakun Itna,
Ki Tere Baad Koi Bhi Accha Na Lage,
Tujhe Karni Ho Bewafai To Is Ada Se Karna,
Ki Tere Baad Koi Bhi Bewafa Na Lage.
आसमान से तोड़ कर ‘सितारा’ दिया है, आलम ए तन्हाई में एक शरारा दिया है,
मेरी ‘किस्मत’ भी ‘नाज़’ करती है मुझ पे खुदा ने ‘ग्रुप’ ही इतना प्यारा दिया है”
तुमसे दूरी का एहसास सताने लगा , तेरे साथ गुज़ारा हर लम्हा याद आने लगा ,
जब भी तुझे भूलने की कोशिश की ऐ दोस्त , तूँ दिल के औऱ भी करीब आने लगा
Friendship Day Message for BestFriend – फ्रेंडशिप डे मैसेज 2018 फॉर बेस्टफ्रेंड
तुमसे दूरी का एहसास सताने लगा ,
तेरे साथ गुज़ारा हर लम्हा याद आने लगा ,
जब भी तुझे भूलने की कोशिश की ऐ दोस्त ,
तूँ दिल के औऱ भी करीब आने लगा
दोस्ती करो तो हमेशा मुस्करा कर,
किसी को धोखा ना दो अपना बनाकर कर,
कर लो याद जब तक हम ज़िंदा है,
फिर ना कहना चले गए हम दिल में यादें बसा कर…
दोस्ती का रिश्ता दो अनजानों को जोड़ देता है ,
हर कदम पर ज़िन्दगी को नया मोड़ देता है ,
सच्चा दोस्त साथ देता है तब ,
अपना साया भी साथ छोड़ देता है जब ….
क्यूँ मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त
क्यूँ गम को बाँट लेते हैं दोस्त,
न रिश्ता खून का न रिवाज से बंधा है,
फिर भी ज़िन्दगी भर साथ देते हैं दोस्त.
Friendship Day Message 2018 for Couples – फ्रेंडशिप डे मैसेज 2018 फॉर लवर्स
ए सुदामा
मुझे भी सिखा दें
कोई हुनर तेरे जैसा,
मुझे भी मिल जायेगा
फिर कोई दोस्त कृष्ण जैसा।
मेरी दोस्ती के सारे एहसास ले लो ,
दिल से प्यार के सारे जज़्बात ले लो ,
नहीं छोड़ेंगे साथ तुम्हारा ,
चाहे इस दोस्ती के इम्तिहान हज़ारों ले लो
अँधेरे में रास्ता बनाना मुश्किल होता हैं, तूफान में दीपक जलना मुश्किल होता हैं,
दोस्ती किसी से भी कर लेना मुश्किल नहीं, इसे बस निभाना मुश्किल होता हैं।
One thought on “Friendship Day Message 2018 in Hindi – फ्रेंडशिप डे मैसेज 2018”