फादर्स डे पर शायरी: फादर्स डे या पितृ दिवस हर वर्ष जून के तीसरे रविवार को पुरे वर्ष में बड़े ही हर्सोल्लास के साथ मनाया जाता है | इस वर्ष 2019 में ये दिवस 16 जून को मनाया जायेगा | इस दिन को बच्चे अपने पिता को पूरा दिन समर्पित करते है और कोशिश करते है की उन्हें सरप्राइज पार्टी दे और पूरा दिन अपने पिता के साथ व्यतीत करे |आज के इस पोस्ट में हम आपके साथ यह पोस्ट “फादर्स डे पर शायरी इन हिंदी – Shayari on Fathers Day in Hindi – Fathers Day par Shayari in Hindi” शेयर कर रहे जिसे आप अपने माता पिता के साथ आसानी से शेयर कर सकते है
इस दिवस को मनाने का सबसे पहले सोच सोनोरा लोइसे स्मार्ट दौड़ के दिमाग में आयी थी | जो की अपने पिता से बहुत प्यार करती थी| उनका मानना था की अगर मदर्स डे हो सकता है तो फादर्स डे भी जरूर होना चाइये| 1972 में अमरीका के राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन ने इस दिन को मनाने की घोषणा की थी |
फादर्स डे पर शायरी इन हिंदी 2019
हैँ समाज का नियम भी ऐसा पिता सदा गम्भीर रहे,
मन मे भाव छुपे हो लाखोँ, आँखो से न नीर बहे!
करे बात भी रुखी-सूखी, बोले बस बोल हिदायत के,
दिल मे प्यार है माँ जैसा ही, किंतु अलग तस्वीर रहे!
तन्हाई में जब बीते लम्हो की याद आती हैं,
क्या कहे जिस्म से जान चली जाती हैं,
यूँ तो पापा बहुत दूर चले गए हम से
पर आँखे बंद करे तो सूरत उनकी नजर आती हैं
न हो तो रोती हैं जिदे, ख्वाहिशों का ढेर होता हैं,
पिता हैं तो हमेशा बच्चो का दिल शेर होता हैं..
बच्चे मेरी ऊँगली थामे, धीरे -धीरे चलते थे,
फिर वो आगे दौड़ गये, मैं तन्हाँ पीछे छूट गया.
हैप्पी फादर्स डे पर शायरी इन हिंदी
पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया,
शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया.
मंजिल दूर और सफ़र बहुत है,
छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमे,
लेकिन “पापा ” के प्यार में असर बहुत है !
हँसते हैं हंसाते हैं मेरे पापा,
मेरे लिये खुशिया लाते हॆ मेरे पापा.
जब मे रुठ जाती हूँ,
तो मनाते हे मेरे प्यारे पापा.
गुडिया हु मे पापा की,
ओर मेरे सब से प्यारे दोस्त हॆ पापा,
न हो तो रोती हैं जिदे, ख्वाहिशों का ढेर होता हैं,
पिता हैं तो हमेशा बच्चो का दिल शेर होता हैं.
मंजिल दूर और सफ़र बहुत हैं,
छोटी से जिन्दगी में फिकर बहुत हैं,
मार डालती ये दुनिया कब की हमें
लेकिन ‘पापा’ के प्यार में असर बहुत हैं.
Shayari on Fathers Day in Hindi
एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए,
जीवन में पिता का स्थान प्रभु से कम नहीं है।
पिता सदा हमारा ध्यान रखते है,
और निस्वार्थ प्यार करते हैं।
“धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है
जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है
हर दुख वो बच्चों का खुद पे वो सह लेतें है
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है”
फ़ादर्स डे की शुभ कामना !
पापा ने ही तो सिखलाया,
हर मुश्किल में बन कर साया
जीवन जीना क्या होता है,
जब दुनिया में कोई आया|
Shayari on Fathers Day in Hindi 2019
पिता के बिना जिंदगी वीरान होती है ,
तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है ,
जिंदगी में पित क होना जरूरी है ,
पिता के साथ से हर राह आसान होती है .
नसीब वाले हैं जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं,
ज़िद पूरी हो जाती हैं सब गर पिता का साथ होता हैं.
मेरे होठों की हँसी मेरे पापा की बदोलत है,
मेरी आँखों में खुशी मेरे पापा की बदोलत है ,
पापा किसी खुदा से कम नही
क्योकि मेरी ज़िन्दगी की सारी खुशी पापा की बदोलत है.
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत हैं,
मेरे पिता की बदौलत हैं…!!!
वादे कई उधार लेकर निकला था पिता घर से,
शाम तक हर किसी को उसका हिस्सा लौटाना हैं.
Fathers Day par Shayari in Hindi – फादर्स डे पर शायरी इन हिंदी
अगर आप फादर्स डे पर शायरी इन हिंदी, फादर्स डे शायरी इन हिंदी, फादर्स डे पर शायरी हिंदी में, फादर्स डे पर कविता इन हिंदी, फादर्स डे पर कविता हिंदी में, फादर्स डे पर कोट्स, फादर्स डे पर कोट्स इन हिंदी, Shayari on Fathers Day in Hindi, Shayari on Fathers Day in Hindi 2019, Fathers day par shayari in hindi, Fathers day par shayari hindi me, Shayari on fathers day 2019 in hindi, pita diwas par shayari, mata pita par kavita in hindi, Fathers Day par Shayari in Hindi, Fathers Day par Shayari in Hindi 2019, पिता पर कविता, शायरी, कोट्स, मेसेजस आदि ढूंढ रहे है तो यह से आसानी से प्राप्त कर सकते है | व साथ ही साथ अपने माता पिता के साथ किसी भी सोशल मीडिया पर सांझा कर सकते है आप सभी को फादर्स डे या पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाये |
पिताजी पर लिख पाँऊ,
ऐसे अल्फाज कहाँ से लाऊं,
मेरी जेब तो आज भी,
उनके दिये सिक्कों से भरती हैं।
पापा है मोहब्बत का नाम,
पापा को हजारों सलाम,
कर दे फ़िदा जिंदगी,
आये जो बच्चों के काम।
पापा को अपने आज क्या उपहार दे,
तोहफे दे फूलों के या गुलाबों का हार दे,
हमारी जिंदगी में जो है सबसे प्यारे,
उन पर तो अपनी जिंदगी ही वार दें
Fathers Day par Shayari in Hindi 2019
कोई कुछ भी कहे,
ये बात पक्की होती है,
पिता की डांट में भी,
बेटे की तरक्की होती हैं।
जब किसी मुश्किल सवाल का जवाब न हो पता,
तब मुझे याद आते है मेरे प्यारे पिता,
बाहर से वो लगते है थोड़े सख्त,
पर वो मुझको हमेशा देते है अपना वक्त।
मुझे इतनी फुरसत कहाँ की,
मैं तकदीर का लिखा देखूं,
बस अपने पापा की मुस्कुराहट,
देख कर समझ जाता हूँ,
की मेरी तकदीर बुलंद हैं।
जो भूले ना भुला सके प्यार,
वो है मेरे प्यारे पापा का प्यार,
दिल में जिनके मैं हूँ,
वो है मेरा सारा संसार।
माँ 9 महीने पेट में रखती है,
जन्म के लिए,
बाप पूरी जिंदगी दिमाग में रखता है,
उसके भविष्य के लिए।
बेटी बनकर आई हूँ माँ-बाप के जीवन में,
बसेरा होगा कल मेरा किसी और के आँगन में,
क्यूँ ये रीत खुदा ने बनाई होगी,
कहते है आज नहीं तो कल तू पराई होगी।
हे भगवान मेरी ये जमानत,
तेरी इस अदालत में रखना,
मैं इस दुनिया में रहूँ या ना रहूँ,
मेरे प्यारे पापा को,
सही सलामत रखना।