फादर्स डे पर कोट्स: सबसे पहले फादर्स डे को 19 जून 1910 सोनोरा डॉड (Sonora Dodd) ने अपने पिता की याद में मनाया था। फादर्स डे की शुरूआत अमेरिका के वाशिंगटन से हुई थी। वॉशिंगटन के स्पोकेन शहर में इस दिन की शुरुआत की थी। फादर्स डे विश्व भर में जून की तीसरे रविवार को मनाया जाता है इस दिन का अहम उद्देश्य पिता का उनके बच्चो के जीवन में दिए जाने वाले योगदान का सम्मान करना है |यह पोस्ट “फादर्स डे पर कोट्स इन हिंदी – Fathers Day Quotes in Hindi 2019” शेयर कर रहे जिसे आप अपने माता पिता के साथ आसानी से शेयर कर सकते है |
~ फादर्स डे पर कोट्स इन हिंदी
मैं दिखती हूँ माँ जैसी सब कहते है… सब कहते हैं, सच कहते है…पर मैं हूँ अपने पापा की बेटी
मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में , मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में
पने तो मेरे थे पर उनको पूरा करने का रास्ता कोई और दिखाए जा रहा था और वो थे मेरे पापा Love you papa … Happy fathers डे
अब मैं कोई ज़िद नहीं करती पापा क्यूंकि आप जो नहीं आते मेरी ज़िद पूरी करने और मुझे मनाने 🙁 miss you papa … love you अलॉट
माँ बाप के पास बैठने के दो फायदे हैं – एक आप कभी बड़े नहीं होते दूसरा माँ बाप कभी बूढ़े नहीं होते Love you mom डै
Fathers Day Quotes in Hindi Font
दिमाग में दुनिया भर की टेंशन और दिल में सिफर अपने बच्चों की फ़िक्र वो शख्स और कोई नहीं वो हैं पिता Happy fathers डे
मेरी शौहरत मेरे पिता की वजह से है Happy Fathers डे
मेरी छोटी सी ख़ुशी के लिए सब कुछ सेहन कर जाते है मेरे पापा
बाजार में सब कुछ मिलता है बस माँ बाप का प्यार नहीं मिलता
Fathers Day Quotes in Hindi Font English
पिता नीम के पेड़ जैसा होता है उसके पत्ते भले ही कड़वे हो पर वो छाया ठंडी देता है
दिमाग में दुनिया भर की टेंशन और दिल में सिफर अपने बच्चों की फ़िक्र वो शख्स और कोई नहीं वो हैं पिता Happy fathers डे
अब मैं कोई ज़िद नहीं करती पापा क्यूंकि आप जो नहीं आते मेरी ज़िद पूरी करने और मुझे मनाने….
Miss You पापा
सपने तो मेरे थे पर उनको पूरा करने का रास्ता कोई और दिखाए जा रहा था और वो थे मेरे पापा….
Luv U पापा
Fathers Day Quotes in Hindi Language
बेमतलब सी इस दुनिया में वो ही हमारी शान है, किसी शख्स के वजूद की ‘पिता’ ही पहली पहचान है….
Papa I Love यू
मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में , मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में
मेरी छोटी सी ख़ुशी के लिए सब कुछ सहन कर जाते है मेरे पापा
आप अपने पिता को फादर्स डे वाले दिन बहुत सारा प्यार और खुशियाँ दे क्योकि वो आपके वजूद से है और आप अपने पिता के वजूद से है और पिता इन सभी के काबिल भी है
“फादर्स डे पर कोट्स इन हिंदी 2019”
अगर आप फादर्स डे पर कोट्स इन हिंदी, फादर्स डे पर कोट्स 2019, फादर्स डे पर कोट्स हिंदी में, फादर्स डे पर शायरी हिंदी में, पिता दिवस पर कोट्स इन हिंदी, पिता दिवस पर कोट्स हिंदी में, पिता दिवस पर कविता 2019, पिता दिवस पर शायरी, Quotes on Fathers Day in Hindi, Quotes on Fathers Day in Hindi 2019, Fathers Day Quotes in Hindi, Happy Fathers Day Quotes in Hindi, Happy Fathers Day Quotes in Hindi 2019, पिता पर कविता, शायरी, कोट्स, मेसेजस आदि ढूंढ रहे है तो यह से आसानी से प्राप्त कर सकते है | व साथ ही साथ अपने माता पिता के साथ किसी भी सोशल मीडिया पर सांझा कर सकते है आप सभी को फादर्स डे या पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाये |WL – WebLinks Directory
मैं दिखती हूँ माँ जैसी सब कहते है… सब कहते हैं, सच कहते है…पर मैं हूँ अपने पापा की बेटी
चंदा ने पूछा तारों से, तारों ने पूछा हज़ारों से… सबसे प्यारा कौन है ? पापा मेरे पापा
Fathers Day Quotes in Hindi for Daughter and Son
नादान थे बचपन में पापा जो आपका दिल दुखाया करते थे
शौंक तो पिता की कमाई से पूरे होते हैं अपनी कमाई से तो बस गुज़ारे होते है
नसीब वाले हैं जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं, ज़िद पूरी हो जाती हैं सब गर पिता का साथ होता हैं