राष्ट्रीय युवा दिवस कोट्स 2019: राष्ट्रीय व् अंतराष्ट्रीय युवा दिवस प्रत्येक वर्ष १२ अगस्त को पुरे विश्वभर में मनाया जाता है | इस दिन की आधिकारिक घोसणा संयुक्त राष्ट्र द्वारा 2000 में की गयी थी | इस दिन को स्वामी विवेकानंद के जन्मोत्सव के उपलक्ष में मनाया जाता है | कहते है किसी भी देश को विकसित बनाने में सबसे ज्यादा सहयोग युवाओ का ही होता है |आज में आपके साथ युवाओ को प्रोत्साहित करने वाले कुछ कोट्स अपने इस पोस्ट “राष्ट्रीय युवा दिवस कोट्स 2019 – National Youth Day Quotes in Hindi” के माध्यम से शेयर कर रहा हु |
राष्ट्रीय युवा दिवस कोट्स
जो भी व्यक्ति अपनी युवावस्था में सीखने पर ध्यान नहीं दे पता वह अपना अतीत खो देता है और वह भविष्य के लिए मर चूका होता है.
जहाँ तक मै जानता हूँ, ऐसी कोई भी चीज़ नहीं है, जो अपनी युवावस्था को इस तरह संजोकर रखता है, जैसे एक वृक्ष और सत्य।
अपनी युवावस्था का आनंद लो. आप इस पल जितने युवा हो उतना इसके बाद कभी नहीं होओगे.
सच कहना बहुत कठिन होता है , और युवा बहुत कम ही इसकी क्षमता रखते हैं .
राष्ट्रीय युवा दिवस कोट्स 2019
बढती उम्र के साथ जवानी का नशा हमेशा हल्का नहीं पड़ता ; कभी -कभी ये और गाढ़ा हो जाता है .
यह दुःख की बात है कि, जैसे-जैसे कोई अनुभव हासिल करता जाता है, वैसे-वैसे वह अपनी जवानी खोता जाता है।
उठो, जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य ना प्राप्त हो जाये.
सत्य को हज़ार तरीकों से बताया जा सकता है, फिर भी हर एक सत्य ही होगा।
National Youth Day Quotes in Hindi
पहले हर अच्छी बात का मज़ाक बनता है, फिर उसका विरोध होता है, और फिर उसे स्वीकार कर लिया जाता है।
स्वतंत्र होने का साहस करो। जहाँ तक तुम्हारे विचार जाते हैं वहां तक जाने का साहस करो, और उन्हें अपने जीवन में उतारने का साहस करो।
जिस दिन आपके सामने कोई समस्या न आये – आप यकीन कर सकते है की आप गलत रस्ते पर सफर कर रहे है।
यदि स्वयं में विश्वास करना और अधिक विस्तार से पढाया और अभ्यास कराया गया होता, तो मुझे यकीन है कि बुराइयों और दुःख का एक बहुत बड़ा हिस्सा गायब हो गया होता।
National Youth Day Quotes in Hindi 2019
मस्तिष्क की शक्तियां सूर्य की किरणों के समान हैं। जब वो केन्द्रित होती हैं; चमक उठती हैं।
किसी मकसद के लिए खड़े हो तो एक पेड़ की तरह, गिरो तो बीज की तरह। ताकि दुबारा उगकर उसी मकसद के लिए जंग कर सको।
खड़े हो जाओ, हिम्मतवान बनो, ताकतवर बन जाओ, सब जवाबदारिया अपने सिर पर ओढ़ लो, और समझो की अपने नसीब के रचियता आप खुद हो।
इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है क्योंकि सफलता का आनंद उठाने के लिए ये जरूरी है।
International Youth Day Quotes in Hindi
अगर आप राष्ट्रीय युवा दिवस कोट्स 2019, राष्ट्रीय युवा दिवस कोट्स इन हिंदी, राष्ट्रीय युवा दिवस कोट्स हिंदी में, अंतराष्ट्रीय युवा दिवस कोट्स 2019, अंतराष्ट्रीय युवा दिवस कोट्स इन हिंदी, अंतराष्ट्रीय युवा दिवस कोट्स हिंदी में, नेशनल युथ डे कोट्स इन हिंदी, इंटरनेशनल युथ डे कोट्स हिंदी में – National Youth Day Quotes in Hindi, International Youth Day Quotes in Hindi, Youth day quotes 2019 in hindi, World student day आदि खोज रहे है तो यह से प्राप्त कर सकते है |
Take risks in your life…
If you win, you may lead..
If You loose you, you may guide..
-Swami Vivekanand
Strenth is life
Weakness is death.
-Swami Vivekanand
All differences in this world
are of degree, and not of kind,
.because oneness is the
secret of everything.
अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस कोट्स
सच्ची सफलता और आनंद का सबसे बड़ा रहस्य यह है : वह पुरुष या स्त्री जो बदले में कुछ नहीं मांगता , पूर्ण रूप से निस्स्वार्थ व्यक्ति , सबसे सफल है।
किसी चीज से डरो मत। तुम अद्भुत काम करोगे। यह निर्भयता ही है जो क्षण भर में परम आनंद लाती है।
तुम्हे अन्दर से बाहर की तरफ विकसित होना है। कोई तुम्हे पढ़ा नहीं सकता , कोई तुम्हे आध्यात्मिक नहीं बना सकता . तुम्हारी आत्मा के आलावा कोई और गुरु नहीं है।
हम जितना ज्यादा बाहर जायें और दूसरों का भला करें, हमारा ह्रदय उतना ही शुद्ध होगा , और परमात्मा उसमे बसेंगे।
भगवान् की एक परम प्रिय के रूप में पूजा की जानी चाहिए , इस या अगले जीवन की सभी चीजों से बढ़कर।
कभी मत सोचिये कि आत्मा के लिए कुछ असंभव है. ऐसा सोचना सबसे बड़ा विधर्म है.अगर कोई पाप है, तो वो यही है; ये कहना कि तुम निर्बल हो या अन्य निर्बल हैं.