Aaj hum aapko apni post ” Independence Day Quotes in hindi ,स्वतंत्रता दिवस पर कोट्स , 15 August Quotes in Hindi , स्वतंत्रता दिवस पर कोट्स हिंदी में ” ke madhyam se Sms Quotes Wishes aadi aap tak pahuncha rhe hai. In sabko aap apne friends, parents aur aadi ko bhi share kar sakte hai.Independence Day Quotes in hindi ,स्वतंत्रता दिवस पर कोट्स , 15 August Quotes in Hindi , स्वतंत्रता दिवस पर कोट्स हिंदी में.
Independence Day Quotes in hindi – स्वतंत्रता दिवस कोट्स हिंदी में
जब तक गलती करने की स्वतंत्रता ना हो तब तक स्वतंत्रता का कोई अर्थ नहीं है.
विकास के लिए सबसे अच्छा मार्ग आज़ादी का मार्ग है.
बंदूकें महत्त्व में सिर्फ संविधान से कम होती हैं; वे लोगों की स्वतंत्रता का दांत होती हैं
ईश्वर की कृपा से हमारे देश में तीन बेहद कीमती चीजें उपलब्ध हैं: भाषण की स्वतंत्रता, अंतरात्मा की स्वतंत्रता,और इनमे से किसी का भी प्रयोग ना करने का विवेक.15 August Quotes in Hindi
अपने देश की आज़ादी के लिये मर-मिटना हमारे खून में ही लिखा होता है। हमने बहुत से महान लोगो के बलिदान देकर इस आज़ादी को हासिल किया है
और हमें अपनी ताकत के बाल पर ही इस आज़ादी को कायम रखना है
हीरो वह होता है जो स्वतंत्रता के साथ आई जिम्मेदारियों को समझता है.
तंत्रता के लिए लाखों लोगों ने अपना जीवन बलिदान कर दिया लेकिन कुछ स्वार्थी लोगों के कारण हमें सही स्वतंत्रता नहीं मिली
ज़रुरत तब तक अंधी होती है जब तक उसे होश न आ जाये . आज़ादी ज़रुरत की चेतना होती है.
स्वतंत्रता दिवस पर कोट्स हिंदी में – 15 August Quotes in Hindi
Main iska Hanuman hoon,
Ye mera Ram hain
Chhaati cheer kar dekh lo,
Andar baitha Hindustan hain.
स्वतंत्रता दिवस पर कोट्स हिंदी में
देशभक्ति मतलब सिर्फ ध्वज को लहराना नही है बल्कि अपने देश को मजबूत और सशक्त बनाने में सहायता करना भी है.
स्वतंत्रता दिवस पर कोट्स हिंदी में
यदि आज़ादी पाने के लिये पैसा ही आपका जरिया है तो आपको कभी आज़ादी मिल ही नही सकती।
यदि इस दुनिया में इंसान के पास सबसे बेहतर सिक्यूरिटी यदि कोई है तो वह ज्ञान, अनुभव और क्षमता ही है.
15 August Quotes in Hindi
आओ झुक कर सलाम करे उनको,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब होता है वो खून
जो देश के काम आता है…..!!
मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूँ,
वतन के शान की खातिर हथेली पे जान रखता हूँ !!
क्यु पढ़ते हो मेरी आँखों में नक्शा पाकिस्तान का ,
मुस्लमान हूँ मैं सच्चा, दिल में हिंदुस्तान रखता हूँ !!
स्वतंत्रता दिवस पर कोट्स हिंदी में
दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं, सर हमेशा ऊँचा रखना इसका.. जब तक दिल में जान हैं। Vande Matram
बेबी को बेस पसन्द हैं, सलमान को केस पसन्द हैं, मोदी को विदेश पसन्द हैं, और मुझे मेरा देश पसंद हैं।
Naa poochho jamaney ko,
Kya hamari kahani hain,
Hamari pehchaan to sirf ye hai
Ki hum sirf hindustani hain…!!
15 August Quotes in Hindi
स्वतंत्रता दिवस पर कोट्स हिंदी में – 15 August Quotes in Hindi
अगर आप Independence Day Quotes in hindi – स्वतंत्रता दिवस पर कोट्स हिंदी में , स्वतंत्रता दिवस पर कोट्स हिंदी में – 15 August Quotes in Hindi , 15 August Quotes in Hindi – Independence Day Quotes in hindi , स्वतंत्रता दिवस पर कोट्स हिंदी में – 15 August Quotes in Hindi . पढ़ना चाहते है तो यह से पढ़ सकते है | साथ ही ये भी पढ़े Prathviraj Chauhan in hindi इन हिंदी |
ना सर झुका है कभी
और ना झुकायेंगे कभी
जो अपने दम पे जियो असल में जिंदगी है वही
वतन हमारा मिसाल मोहबत की,
तोड़ता है दीवार नफरत की,
मेरी खुश नसीबी मिली ज़िन्दगी इस चमन,
में भुला न सके कोई इसकी खुशबू सातों जनम में.
आओ झुक कर सलाम करे उन्हें,
जिनकी ज़िन्दगी में ये मुकाम आया है,
किस कदर खुशनसीब है वो लोग,
जिनका लहू भारत देश के काम आया है
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभ कामनायें.
आज़ादी का जोश कभी कम ना होने देंगे,
जब भी ज़रूरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे.
क्योंकि भारत हमारा देश है,
अब दोबारा इस पर कोई आंच ना आने देंगे |
आजादी की कभी शाम ना होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे
बची है जो 1 भी बूंद लहू की तब तक
भारत का आँचल नीलाम ना होने देंगे
भारत माता तेरी गाथा
सबसे ऊँची तेरी शान
तेरे आगे शीश झुकाएं
दें तुझको हम सब सम्मान
दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं..!!
जय हिन्द, जय भारत
15 August Quotes in Hindi – Independence Day Quotes in hindi
फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती,
ये वतन की मोहब्बत है जनाब पूछ के की नहीं जाती…!!
वंदे मातरम् !
.ना जुबान से, ना निगाहों से,
ना दिमाग से, ना रंगों से,
.ना ग्रीटिंग से, ना गिफ्ट से,
आपको 15 August मुबारक डायरेक्ट दिल से ||
अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं
किसी भी कीमत पर स्वतंत्रता का मोल नहीं किया जा सकता| वह जीवन है| भला जीने के लिए कोई क्या मोल नहीं चुकाएगा?
ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा,
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा,
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए,
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये।
7 thoughts on “स्वतंत्रता दिवस पर कोट्स हिंदी में – Independence Day Quotes in hindi”