Sandeep Maheshwari Quotes – Motivational Speech in Hindi

Sandeep Maheshwari Quotes - Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi

Aaj me aapko is post Sandeep Maheshwari Quotes – Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi ke madhaym se ek motivational speaker ke taur par ubhre. Sandeep Maheshwri ke vicharo ke baare me batane ja raha hu. Aur asha karta hu aapko yeh post pasand aayegi. Sandeep maheshvari bhaarat ke top udyamee kee list mein hain. Sandeep maheshvari bhaarat ke sabase tez unnati aur safalata praapt karane vaale udyamee vyaktiyon mein gine jaate hain. Ye imagebazaar.com ke sansthaapak aur CEO hain jo kee bhaarateey cheej aur log se judee huee, Image aur photo ka sabase bada online sangrah hai. Abhee sandeep maheshvari ki umr 35 saal hai.

Unhonne apane College kee padhaee adhooree chhod dee. Ve kiroree mol College jo ki delhi universty se jooda hua hai ve apane “bachelor In commerce” ki padhaee kar rahe the. Parantu kuchh nijee kaaranon se ve pooree tarah se kar sakate hain aur unhen apane commerce kee padhaee aadha mein hee chhodana pada. Ek safal udyamee ke saath-saath ve duniya bhar mein laakhon logon ke lie. Ek safalata srot bhee hain, ek guru bhee hain aur yuvaon ke lie bhee aadarsh hain. Log sandeep maheshvari jee ko dil se jaanate hain ki unake mishan mein har koee vyakti vishvaas karata hai. Logon kee madad karane ke lie jindagee ko aasaan banaane ke lie. unaka kahana hai ki jeevan mein kuchh bhee mushkil nahin hai, sab kuchh aasaan hain.

Sandeep Maheshwari Quotes Thoughts

Sandeep Maheshwari Quotes - Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi

एक ‘इच्छा’ कुछ नहीं बदलती, एक ‘निर्णय’ कुछ बदलता है, लेकिन एक ‘निश्चय’ सब कुछ बदल देता है.

मैं सपनों की दुनिया में रहकर उन सारे सपनों के सच होने के सपनों को जीता हूँ।

जो मन करे करो खुल के करो क्योंकि ये दिन दुबारा नही आने वाला।

एक ‘इच्छा’ कुछ नहीं बदलती, एक ‘निर्णय’ कुछ बदलता है, लेकिन एक ‘निश्चय’ सब कुछ बदल देता है.

चाहे तालियां गूँजें या फीकी पड़ जाएँ, अंतर क्या है ? इससे मतलब नहीं है कि आप सफल होते हैं या असफल. बस काम करिये, कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता.

हमेशा याद रखो जो होता है अच्छे के लिए होता है…

आज मैं जो कुछ हूँ अपनी असफलता की वजह से हूँ

भागने में Risk है, रुके रहने में तो उससे भी बड़ा Risk है तो करना क्या है? धीरे धीरे चलते रहना है ।

पहले लोग आप पर हँसेंगे और सफलता आने पर आपकी ही नकल करेंगे।

ज़िन्दगी में कभी भी कुछ करना है तो सच बोल दो, घुमा-फिरा के बात मत करो।

Sandeep Maheshwari Quotes in hindi

अगर आपके अंदर लड़ने की Spirit है तो आप जीत लोगे ।

जब भी लोग कहने लगे की आप पागल हो गए हो तो आप समझ जाऐं की आप सही रास्‍ते पर चल रहे हैं।

पहले कठिन काम पूरे कीजिए, आसान काम खुद-बखुद पूरे हो जायेंगे।

स्वयं पर हँसो इससे तनाव कम होगा।

दर्द को सहना पड़ता है दुखों को सहना नहीं पड़ता दुःख को सिर्फ समझना पड़ता है

जिसका Desire जितना बड़ा है उसकी Success उतनी ही बड़ी है |

सफलता हमेशा अकेले में गले लगती है, लेकिन असफलता हमेशा सबके सामने तमाचा मारती है।

अगर Boring जगहों पर हमें Mind टिकाना आ गया तो Interesting जगह पर टिकाना तो खेल है भाई ।

तू यही सोच रहा है न कि तेरे घर वाले क्‍या सोचेंगे… तेरे रिश्तेदार क्‍या सोचेंगे… बढिया है सोचता रह…

बुरा मत देखो बुरा मत बोलो बुरा मत सुनो… ये नहीं बोलना है इसकी जगह बोलो… अच्छा देखो, अच्छा बोलो अच्छा सुनो.

Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi

Sandeep Maheshwari Quotes - Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi

Agar Aap Sandeep Maheshwari Quotes, Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi, sandeep maheshwari video,Sandeep Maheshwari Quotes – Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi sandeep maheshwri motivational speaker ke baare me janna chahte hai to yha se jaan sakte hai.

Yeh bhi padhe : Mata Pita Par kavita in hindi

बिज़नस में न दो तरह के लोग होते है, एक होते है जो बाते करते है बड़ी-बड़ी कि जब हजार प्रोडक्ट बिक जाएगी तब ये हो जाएगा वो हो जाएगा लाख रूपए कमाउगा इतने प्रोडक्ट बेच दूंगा वगेरा. मेरे को जब कोई ऐसा मिलता है उसे बोलता हु भाई तेरा पहला प्रोडक्ट कैसे बिकेगा और उसके पास कोई जवाब नहो होता जबकि जवाब यह होना चाहिए कि एक कैसे बिकेगा, अगर एक बिकेगा तो 100 भी बिकेगा 1000 भी बिकेगा.

कर्म क्या है कि मन में जो गलत चीजे आ रही है वह पर जा करके अपने आप को रोकना यह सही कर्म है, और अगर मन में कुछ सही आ रहा है उस पर टिके रहना, हर हालत में टिके रहना यह कर्म है.

मैं इस दुनिया से चला जाऊँगा लेकिन मेरे जैसे लाखों लोग और आ जायेंगे सामने कोई और पागल होगा जो यहाँ पे ऐसा कुछ कर रहा होगा और ये दुनिया बदलेगी क्योंकि ये भी होना आसान है ।

अगर आपके पास में उतना मिल गया है जितना आपको चाहिए और उससे थोड़ा सा ज्यादा है तो उसको शेयर करना शुरू कर दो जबतक यह नहीं करेंगे खुशी जिसकी में बात कर रहा हूँ उसके आसपास तो जाना दूर की बात है उसकी झलक भी नहीं देख पाएंगे ।

खाली कभी मत बैठो हर वक्त कुछ न कुछ सीखते रहो, और 24 घंटे सीखते रहो इस तरह से चलने से चलने से आप आने वाले टाइम में लोग आपको कहेगे कि आप बहुत बदल गया तब आप सक्सेसफुल बन जाओगे

kisee kaam se baar-baar daimotivatai ho rahee ho prerit ho kaise rahoge. tum jona us kaam ke baare mein pata chale jaoge. Utna hee aap motoketet chale jaoge … jona us kaam ke sakaaraatmak paksh ko pata chale jaoge … .utana hee maikset tele chale jaoge … Sandeep Maheshwari Quotes, Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi

में काम करुँगा कोई भी काम कैसा भी काम अगर Job नहीं मिल रही 10 जगह गया Job नहीं मिली 100 जगह जाऊँगा, 1000 जगह जाऊँगा, 5000 जगह जाऊँगा Job मिल ही नहीं रही अरे कोई बात नहीं चाय बेचने की दुकान लगा लूँगा खाली नहीं बैठूंगा खाली नहीं बैठूंगा किसी भी हालत में ।

अरे जो सोये हुए, हो डरे हुए हो, बैठे हुए हो, उठो खड़े हो आगे बढ़ो जो करना है करो कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता ओटो चलाना पड़ रहा है टैक्सी चलानी पड़ रही है चलाओ ना क्या बुराई है खाली क्यों बैठना है ।

जब आप किसी इन्सान के साथ में कोई भी कोर्स शुरू करते है, और कुछ सालो बाद आपका दोस्त कहा का कहा पहुच गया आप वही के वही रह गए, तो ऐसी स्थिति में बजाये जलने के उस दोस्त के जानने की कोशिश करे की ऐसा क्या वो जनता है जो आप सिखने से रह गए

जब भी आप किसी और की बुराई देखते हो तो आप खुद बुरे बन रहे हो | हम वही देखते है जो हम है, अन्दर से किसी अन्दर बहुत सारी कमिया होगी तो उसे दुसरे में सिर्फ कमिय ही नज़र आएगी, अन्दर से कोई बहुत खुश होगा तो उसे दुसरो के अन्दर की ख़ुशी नज़र आएगी, हर इन्सान में अच्छाई भी है और बुराई भी, चॉइस हमारे हाथ में है की हम क्या देखते है.