अंतराष्ट्रीय युवा दिवस पर शायरी: 12 August को पुरे विश्वभर में युवा दिवस (Youth Day ) मनाया जाता है विश्व में जितने भी परिवर्तन हुए है चाहे वो किसी भी फील्ड में हो उसमे सबसे ज्यादा युवाओ का योगदान रहा है | आज का दिन इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्युकी इसी दिन स्वामी विवेकानंद जी का जन्मदिन भी है | साथ ही साथ अंतराष्ट्रीय युवा दिवस भारत में ही नहीं सम्पूर्ण विश्व में मनाया जाता है | आज में आपके साथ युवा दिवस पर कुछ शायरिया “अंतराष्ट्रीय युवा दिवस पर शायरी – International Youth Day Shayari in Hindi 2019” शेयर कर रहा हु जिसे आपने अपने मित्रो और परिवारजनों के साथ आसानी से सांझा कर सकते है |
अंतराष्ट्रीय युवा दिवस पर शायरी
चमक सूरज की नहीं किरदार की है
खबर ये आसमान के अखबार की है
में चालू तो मेरे संग कारवां चले
बात गुरुर की नहीं एतबार की है |
अपने मंसूबो को नाकाम नहीं करना है
मुझको इस उम्र में आराम नहीं करना है |
ख्वाब टूटे है मगर हौसले जिन्दा है
हम वो है जहां मुश्किलें शर्मिन्दा है |
अंतराष्ट्रीय युवा दिवस पर शायरी 2019
जिन्दा हो तो ताकत रखो बाजुओ में लहरों के खिलाफ तैरने की,
क्युकी लहरों के साथ बहना तो लाशों का काम है |
ख्वाहिशें नहीं दोस्तों जिद्द करना सीखो,
जो लिखा नहीं मुकद्दर में उसे हासिल करना सीखो |
चित्रकार स्याही से तस्वीर बदल देते है,
युवा वर्ग जाग्रत हो जाए तो देश की तस्वीर बदल देते है|
राष्ट्रीय युवा दिवस पर शायरी
इसे आधुनिक भारत के निर्माता स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस को याद करने के लिये मनाया जाता है। राष्ट्रीय युवा दिवस के रुप में स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस को मनाने के लिये वर्ष 1984 में भारतीय सरकार द्वारा इसे पहली बार घोषित किया गया था। तब से (1985), पूरे देश भर में 12 january ko राष्ट्रीय युवा दिवस के रुप में इसे मनाने की शुरुआत हुई।
फानूस बनके जिसकी हिफाज़त खुदा करे,
वो शम्मा क्या बुझेगी जिसे रोशन खुदा करे |
जिंदगी ऐसी बना जिन्दा रहे दिलशाद तू,
तू रहे या न रहे दुनिया को आये याद तू |
डूबकर भी हम उभरना जानते है
और गिरकर भी सम्भलना जानते है
रोशनी है इसलिए अब तक चिरागो में
हम हवा का रुख बदलना जानते है |
राष्ट्रीय युवा दिवस पर शायरी 2019
झुकता वही है जिसमे जान होती है,
अकड़ तो मुर्दे की पहचान होती है |
ना संघर्ष ना तकलीफ, तो क्या मज़ा है जीने में,
बड़े बड़े तूफ़ान थम जाते है, जब आग लगी हो सीने में |
कुछ इस तरह उस फ़कीर ने जिंदगी की मिसाल दी,
मुट्ठी में धूल ली और हवा में उछाल दी |
कौन कहता है जिंदगी जीने में बड़ी मुश्किल है
मेने तो हर गरीब को बड़ी आसानी से जिंदगी जीते देखा है |
International Youth Day Shayari in Hindi 2019
अगर आप अंतराष्ट्रीय युवा दिवस पर शायरी, अंतराष्ट्रीय युवा दिवस पर शायरी हिंदी में, अंतराष्ट्रीय युवा दिवस पर शायरी इन हिंदी, राष्ट्रीय युवा दिवस पर शायरी, राष्ट्रीय युवा दिवस पर शायरी इन हिंदी, राष्ट्रीय युवा दिवस पर शायरी हिंदी में, राष्ट्रीय युवा दिवस पर कोट्स, International youth day shayari in hindi, International youth day shayari in hindi 2019, International youth day shayari in hindi for youth, National Youth Day Shayari in Hindi, National Youth Day Shayari in Hindi 2019, National youth day shayari in hindi, Shayari on international youth day 2019, Youth Day Shayari hindi me आदि ढूंढ रहे है तो यह से आसानी से प्राप्त कर सकते है |
खोकर पाने का मज़ा ही कुछ और है,
रो कर मुस्कराने का मज़ा ही कुछ और है
हार जीत तो जिंदगी का हिस्सा है मेरे दोस्त
हारने के बाद जीतने का मज़ा ही कुछ और है |
परिंदो को मंज़िले मिलेगी यक़ीनन,
ये फैले हुए उनके पर बोलते है,
अक्सर वही लोग खामोश रहते है
ज़माने में जिनके हुनर बोलते है |
International Youth Day Shayari in Hindi
कथानक व्याकरण समझे, तो सुरभित छंद हो जाए।
हमारे देश में फिर से सुखद मकरंद हो जाए।।
मेरे ईश्वर, मेरे दाता ये ‘कविता’ मांगती तुझसे।
युवा पीढ़ी संभल करके विवेकानंद हो जाए।।
युवाओं के कंधों पर युग की कहानी चलती है/
इतिहास उधर मुड़ जाता है जिस ओर ये जवानी चलती है।
लोग कहते हैं बदलता है ज़माना सब को
मर्द वो हैं जो ज़माने को बदल देते हैं
National Youth Day Shayari in Hindi 2019
मैं आँधियों के पास तलाश-ए-सबा में हूँ
तुम मुझ से पूछते हो मेरा हौसला है क्या
उसे गुमाँ है कि मेरी उड़ान कुछ कम है
मुझे यक़ीं है कि ये आसमान कुछ कम है
बना लेता है मौज-ए-ख़ून-ए-दिल से इक चमन अपना
वो पाबंद-ए-क़फ़स जो फ़ितरतन आज़ाद होता है
अब हवाएँ ही करेंगी रौशनी का फ़ैसला
जिस दिए में जान होगी वो दिया रह जाएगा
National Youth Day Shayari in Hindi
देख ज़िंदाँ से परे रंग-ए-चमन जोश-ए-बहार
रक़्स करना है तो फिर पाँव की ज़ंजीर न देख
जनता से ही निश्चित होता ,
देश का सारा नींव निर्माण।
करता धरता चुन लिया है,
और अब मिलेगा उसका प्रमाण।
जोश युवा का,
और होश(अनुभव) बुजुर्गों का
दोनो का साथ रहना जरूरी हैं !
जिस तरह का हादसा हर ‘पहर, हो रहा हैं
आज कल का’ युवा’ मानो ‘ज़हर’ हो रहा हैं
युवा पीढी को न जाने कौन सी मोहब्बत का इन्तजार है…
मुकम्मल मोहब्बत तो माँ बाप का प्यार है…