अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस शायरी : अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस 29 अप्रैल 1982 को अंतरराष्ट्रीय थिएटर इंस्टिट्यूट की अंतरराष्ट्रीय डांस कमेटी द्वारा यूनेस्को में स्थापित किया गया था | इस दिवस को एक महान रिफॉर्मर जीन जार्ज नावेरे की जन्मतिथि के दिन मनाया जाता है | इस दिवस को विश्व भर में मानाने का उद्देश्य लोगो को नृत्य के प्रति जागरूक व् लोगों का ध्यान विश्वस्तर पर आकर्षित करना है | सरकार द्वारा सन 2005 में अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस को प्राथमिक शिक्षा के रूप में स्थापित किया गया है साथ ही 2007 में इस दिवस को बच्चों को समर्पित किया गया था।
इस पोस्ट के माध्यम से आज में आपके साथ अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस शायरी, International Dance Day Shayari in Hindi शेयर कर रहा हु | जिसे आप अपने फ्रेंड्स के साथ आसानी से शेयर कर सकते है |
अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस शायरी
नाचना रिंदगी भी होती है
नाचना खुदा की बंदगी भी होती है
कुछ पल झूम के देखो खुशी में तो
लगेगा कि नाचना जिंदगी भी होती है !
नृत्य तो कला वरदान है
पर समझता समाज इसको सिर्फ “नाच” है !
दिमाग में चल रहा नृत्य विचारों का
दिल भटक रहा बंजारों सा !
अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस शायरी इन हिंदी
मुद्दत से एक ठुमका देखने की ललक थी
आज देखना नसीब हो गया
अब तक तो था दिल से अमीर
आज दिल का गरीब हो गया
जिंदगी का हर पल हो उत्सव
ऐसे कृत्य हो जाएं
कदम ऐसे पड़े धरती पर की
जीवन नृत्य हो जाए
किसी के नाचने में हरख होता है
मजबूरी के नाच में एक दर्द होता है
बंदगी,गुमान,शराब के नशे में नाचते हैं लोग
नाचने नाचने के भाव में फ़र्क होता है
International Dance Day Shayari in Hindi
तुम्हारा ज़िक्र हो
और दिल उछल पड़े
कहीं यही तो नहीं
परिभाषा नृत्य की
रात भर चलता रहा
नृत्य सांसो का
देह के टेढ़े आंगन में
आज भी तुम
करती हो नृत्य
मेरे मन की भीगी सड़को पर
जहाँ से कोई गुज़रता नहीं अब
International Dance Day Shayari
आज मयूर सा नाचे है मन
कहो तो हो जाऊ इश्कन ?
एहसास के रंग में डूब कर जब चली कलम
शब्द शब्द करने लगे नृत्य
और कविता बन गयी
प्रकृति सम्पूर्ण संगीत है
जीवन महज़ एक नृत्य है
आईये हमारे इस पोस्ट अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस शायरी – International Dance Day Shayari in हिंदी, अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस शायरी, International Dance Day Shayari in हिंदी, International Dance Day Shayari हिंदी में, अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस पर शायरी, अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस पर शायरी डांसर के लिए , विश्व पर्यावरण दिवस शायरी को आप अपने प्रियजनों के साथ शेयर व् साँझा भी कर सकते है|