रक्षा बंधन पर शायरी 2019 – Happy Raksha Bandhan Shayari in Hindi for Facebook and Whatsapp

रक्षा बंधन पर शायरी 2019 - Happy Raksha Bandhan Shayari in Hindi for Facebook and Whatsapp

रक्षा बंधन पर शायरी 2019: रक्षा बंधन दो शब्दों से मिल कर बना है पहला रक्षा अर्थात सुरक्षा और दूसरा बंधन अर्थात बाध्य | रक्षा बंधन पर शायरी 2019, Happy Raksha Bandhan Shayari in Hindi for Facebook and Whatsapp रक्षा बंधन हिन्दुओ का बहुत ही प्रसिद्ध त्यौहार है जो की प्रत्येक वर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है | इस दिन बहने अपनी भाई की कलाई पर राखी बांधती है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती है | रक्षाबंधन पर राखी और रक्षा सूत्र का बहुत ज्यादा ही महत्त्व होता है ये त्यौहार बहनो और भाइयो का प्रेम का प्रतीक है |

Raksha Bandhan Shayari in Hindi

साधारण सा धागा नहीं ये विश्वास की एक डोर है,
कोई तोड़ सके इसे न किसी में इतना जोर है
कौन कहता है की अंत हो जाता है हर रिश्ते का
ये वो रिश्ता है जिसका न कोई ओर न कोई छोर है।
Happy Raksha Bandhan Shayari 2018

बचपन की वो शैतानियाँ मुझे आज भी याद आती हैं,
उस वक़्त तो बस मेरी आँखें भर जाती हैं,
दिल को मिल जाता है सुकून और रूह खुश हो जाती हैं
जब रक्षाबंधन पर मेरी बहना राखी लेकर आती है।

Happy Raksha Bandhan Shayari in Hindi

तोड़े से भी ना टूटे, ये ऐसा मन बंधन है,
इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षा बंधन है।

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है,
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।
रक्षा बंधन पर शायरी 2019

Raksha Bandhan Shayari in Hindi for Sisters

रक्षा बंधन पर शायरी 2019 - Happy Raksha Bandhan Shayari in Hindi for Facebook and Whatsapp
रक्षा बंधन पर शायरी 2019 – Happy Raksha Bandhan Shayari in Hindi for Facebook and Whatsapp

याद आता है अक्सर वो गुजरा हुआ जमाना,
तेरी मीठी आवाज में भाई कहकर बुलाना,
वो सुबह स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना,
अब क्या करे बहना यही जिंदगी का तराना।

कच्चे धागों से बनी डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी,
बहन के प्यार का धुआं है राखी।

Raksha Bandhan Shayari in Hindi for brothers

जब भी मुसीबत पड़ेगी हम पर
हमारे हक़ में दुवायें कौन मांगेगा,
जब बहनें ही न रहेंगी इस दुनिया में
तो राखी कौन बांधेगा?

कच्चे डोर से बनी ये पक्की राखी है
रक्षा करूं आखरी सांस तक ऐसी डोर तूने बांधी है
वैसे तो रिश्ते हजार मिल जाते हैं निभाने को
पर दीदी लड़ने और प्यार करने के लिए तोहफे भी मेरे काफी हैं।

Happy Raksha Bandhan Shayari in Hindi for Cousin

वो जो प्यार की डोर होती है
कुछ ना होकर भी हर ओर होती है
सजा दिए जाते हैं बाजार उन रंगीन धागों से
रक्षा की जो सबसे बड़ी छोर होती है।

याद हैं हमे हमारा वो बचपन,
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई-बहन का प्यार और
इस प्यार को बढ़ाने आ रहा हैं
रक्षाबंधन का त्यौहार.

Raksha Bandhan Shayari in Hindi for facebook

अपनी दुआओं में वो मेरी जिक्र करता है,
वो भाई जो खुद से पहले बहन की फ़िक्र करता है.

रक्षा बंधन पर कर रही बहनें इंतज़ार
सीमा पर बैठा हुआ है भाई, भेजा हुआ है तार
भारत माँ की सेवा में छूटा हर त्यौहार…

Raksha Bandhan Shayari in Hindi for Whatsapp

रक्षा बंधन पर शायरी 2019 - Happy Raksha Bandhan Shayari in Hindi for Facebook and Whatsapp

सावन के महीने में राखी का त्यौहार आता हैं,
परिवार के लिए जो कि ढेरों खुशियाँ लाता हैं,
रक्षाबन्धन के पर्व की कुछ अलग ही बात हैं,
भाई-बहन के लिए पावन प्रेम की सौगात हैं.

मेरे मस्त मस्त दो नैन,
तू मेरा भाई मैं तेरी बहन।

रक्षा बंधन पर शायरी

अगर आप रक्षा बंधन पर शायरी, रक्षा बंधन पर शायरी इन हिंदी, रक्षा बंधन पर हिंदी शायरी, हैप्पी रक्षा बंधन पर शायरी 2019, रक्षा बंधन पर कविता, रक्षाबंधन पर शुभकामनाये, Raksha Bandhan Shayari in Hindi, Raksha Bandhan Shayari in Hindi 2019, Happy Raksha Bandhan Shayari in Hindi for facebook, Raksha Bandhan Shayari in Hindi for whatsapp status, rakshabandhan par kavita, rakshabandhan par status in hindi आदि खोज रहे है तो यह से आसानी से प्राप्त कर सकते है |

रंग बिरंगे मौसम में सावन की घटा छाई हैं,
खुशियों की सौगात लेकर बहना राखी बांधने आई हैं.

लड़ना, झगड़ना और मना लेना यही है भाई-बहन का प्यार,
इसी प्यार को बढ़ाने आ गया हैं रक्षा बंधन का त्यौहार.

रक्षा बंधन पर शायरी इन हिंदी

रक्षा बंधन पर शायरी 2019 - Happy Raksha Bandhan Shayari in Hindi for Facebook and Whatsapp

किसी के ज़ख़्म पर चाहत से पट्टी कौन बाँधेगा,
अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बाँधेगा?

जन्मों का ये बंधन है,
स्नेह और विश्वास का..

रक्षा बंधन पर शायरी बहनो के लिए

अपनी दुओं में जो, उसका ज़िकर करता है,
वो भाई है जो ख़ुद से पहले, बहन की फ़िकर करता है

और भी गहरा हो जाता है ये रिश्ता..
जब बंधता है धागा रक्षाबंधन के प्यार का…

रक्षा बंधन पर शायरी भाइयो के लिए

बहनों को भाइयों का साथ मुबारक हो,
भाइयों की कलाइयों को बहनों का प्यार मुबारक हो,
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिन्दगीं में,
आप सबको राखी का पावन त्यौहार मुबारक हो.

Umeedo Ki Manzil Deh Gyi,
Khwaabon Ki Dunia Beh Gyi,
Abey Teri Kya Izzat Reh Gyi,
Jab Ek Zakkas Item Tere Ko Rakhi Bandh gyi.

शुभ रक्षा बंधन पर शायरी

रक्षा बंधन पर कर रही बहनें इंतज़ार
सीमा पर बैठा हुआ है भाई, भेजा हुआ है तार
भारत माँ की सेवा में छूटा हर त्यौहार…
हैप्पी रक्षा बंधन पर शायरी 2019

बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार,
नही मांगती बड़े उपहार,
रिश्ता बना रहे सदियों तक,
मिले भाई को खुशियाँ हज़ार.

हर इलजाम का मुजरिम वो हमें बना जाती हैं,
हर खता की सजा बड़े प्यार से हमे बता जाती हैं,
और कमबख्त हम हर बार चुप रह जाते हैं,
क्योकि वो हर बार “रक्षा बंधन” का डर दिखा जाती हैं.

हैप्पी रक्षा बंधन पर शायरी 2019

रब करे तुझे खुशियाँ आपर मिलें,
तेरी गर्लफ्रेंड बाँध दे तुझको राखी,
तुझे एक बहन का प्यार,
और मुझे भी अपना पुराना यार मिले.
Raksha Bandhan Shayari in hindi

रिश्तो की धूम में हैं यह सबसे अनोखा सम्बन्ध,
भाई बहन के रिश्ते को जो बनाये अनूठा बंधन,
हैं वो निराला त्यौहार रक्षाबंधन,
आइये मनाये और करे सभी का अभिनंदन.

रक्षाबंधन का त्यौहार हैं,
हर तरफ ख़ुशियों की बौछार हैं,
बंधा एक धागे में,
भाई बहन का प्यार हैं.