दोस्ती पर शायरी 2019: दोस्ती एक ऐसा शब्द है जिसका नाम आते ही कुछ अनमोल लोगो की याद आजाती है | या फिर खा जाये उन कमीनो की जिन्होंने हमे सभी शोक कराये और जिंदगी को असल मायने म जिंदगी बुलवाया | आज में आपके साथ यह पोस्ट “दोस्ती पर शायरी – Dosti par Shayari for facebook and Whatsapp” शेयर कर रहा हु जिसे आप अपने फ्रैंड्स दोस्तों के साथ आसानी से व्हाट्सप्प और फेसबुक पर शेयर कर सकते है |किस हद तक जाना है ये कौन जानता है,किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है,दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो,किस रोज़ बिछड जाना है ये कौन जानता है.!
दोस्ती पर शायरी
उम्मीदों को टूटने मत देना
इस दोस्ती को कम होने मत देना
दोस्त मिलेंगे हमसे भी अच्छे पर
इस दोस्त की जगह किसी और को मत देना
खुश हूँ और सबको खुश रखता हूँ
लापरवाह हूँ फिर भी सबकी परवाह करता हूँ
मालूम है कोई मोल नहीं मेर
फिर भी कुछ अनमोल लोगों से दोस्ती रखता हूँ
दोस्त प्यार से भी बड़ा होता है
हर सुख और दुःख में साथ होता है
तभी तो कृष्ण राधा के लिए नहीं
सुदामा के लिए रोता है
क्योंकि हर एक फ्रेंड को एक फ्रेंड
का साथ जरुरी होता है
Dosti par Shayari
ज़िन्दगी एक रेलवे स्टेशन की तरह है
प्यार एक ट्रेन है जो आती है और चली जाती है
पर दोस्त ENQUIRY COUNTER है
जो हमेशा कहते हैं May I Help यू
ज़िन्दगी लहर थी आप साहिल हुए
न जाने कैसे हम आपकी दोस्ती के काबिल हुए
न भूलेंगे हम उस हसीं पल को
जब आप हमारी छोटी सी ज़िन्दगी में शामिल हुए
कहो उसी से
जो कहे न किसी से
माँगो उसी से जो
दे-दे ख़ुशी से
चाहो उसे
जो मिले किस्मत से
दोस्ती करो उसी से
llजो निभाए हंसी से
ppजो आसानी से मिले वो है, धोखा
ssजो मुश्किल से मिले वो है, इज्जत
ssजो दिल से मिले वो है, प्यार
और जो नसीब से मिले वो है, दोस्त
दोस्ती पर शायरियां
किस हद तक जाना है ये कौन जानता है
किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है
दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो
किस रोज़ बिछड जाना है ये कौन जानता है
क्यूँ मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त
क्यूँ गम को बाँट लेते हैं दोस्त
न रिश्ता खून का न रिवाज से बंधा है
फिर भी ज़िन्दगी भर साथ देते हैं दोस्त
कोई इतना चाहे तो बताना
कोई इतने नाज तुम्हारे उठाए तो बताना
दोस्ती तो हर कोई कर लेगा तुमसे
कोई हमारी तरह निभाए तो बताना
कुछ सालों बाद न जाने क्या समां होगा
न जाने कौन दोस्त कहां होगा
फिर मिलना हुआ तो मिलेगें यादों में
जैसे सूखे गुलाब मिलते हैं किताबों में
दोस्ती पर शायरी दो लाइन
अगर आप दोस्ती पर शायरी, दोस्ती पर शायरी इन हिंदी, दोस्ती पर शायरी इन हिंदी, फ्रेंडशिप डे शायरी दो लाइन, दोस्ती पर शायरी फॉर लवर्स, फ्रेंडशिप डे शायरी फॉर फ्रेंड्स, दोस्ती पर शायरी इमेज, दोस्ती पर शायरी हिंदी, Dosti par Shayari, Dosti par Shayari in hindi, Dosti par Shayari 2019, Dosti par Sher shayari hindi में पढ़ना चाहते है तो यह से पढ़ सकते है | साथ ही ये भी पढ़े फ्रेंडशिप डे शायरी शुभकामनाएँ इन हिंदी |
मोहब्बतों में दिखावे की दोस्ती न मिला
अगर गले नहीं मिलता तो हाथ भी न मिला
हम को यारों ने याद भी न रखा
‘जौन’ यारों के यार थे हम तो
– जौन एलिया
हटाए थे जो राह से दोस्तों की
वो पत्थर मेरे घर में आने लगे हैं
– ख़ुमार बाराबंकवी
जो दोस्त हैं वो माँगते हैं सुलह की दुआ
दुश्मन ये चाहते हैं कि आपस में जंग हो
dosti par shayari download
जीने की उसने हमें नयी अदा दी है,
खुश रहने की उसने हमें दुआ दी है,
ऐ खुदा उसको खुशियाँ तमाम देना,
जिसने अपने दिल में हमें जगह दी है।
लाखों की हँसी तुम्हारे नाम कर देंगे,
हर खुशी तुम पर कुर्बान कर देंगे,
जिस दिन हो कमी मेरी दोस्ती में बता देना,
उस दिन ज़िन्दगी को आखिरी सलाम कह देंगे।
दोस्ती भी क्या गज़ब की चीज़ होती है
मगर ये भी बहुत कम लोगों को नसीब होती है
जो पकड़ लेते है ज़िन्दगी में दामन इसका
समझ लो के जन्नत उनके बिलकुल करीब होती है
ऐ बारिश जरा थम के बरस
जब मेरा यार आए तो जम के बरस
पहले न बरस कि वो आ न सके
फिर इतना बरस कि वो जा न सके
दोस्ती पर शेर शायरी
आंसू बहें तो एहसास होता है,
दोस्ती के बिना जीवन कितना उदास होता है,
उम्र हो आपकी चाँद जितनी लंबी,
आप जैसा दोस्त कहाँ हर किसी के पास होता है।
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तों का कोई तोल नहीं होता,
लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर,
हर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता।
गम को बेचकर खुशी खरीद लेंगे,
ख्वाबो को बेचकर जिन्दगी खरीद लेंगे ,
होगा इम्तहान तो देखेगी दुनिया,
खुद को बेचकर आपकी दोस्ती खरीद लेंगे।
ज़िन्दगी नहीं हमे दोस्तों से प्यारी,
दोस्तों के लिए हाजिर है जान हमारी,
आँखों में हमारी आँसू है तो क्या,
खुदा से भी प्यारी है मुस्कान तुम्हारी।
dosti par shayari 2019
दोस्ती ग़म नहीं बल्कि खुशियों की सौगात है,
यह रिश्ता देता ज़िन्दगी भर साथ है,
है दोस्ती एहसासों का ऐसा मेल,
जिसके बल पर जगमग यह पूरी कायनात है।
यारी वो नहीं होती जिसमे जान दे देते हैं,
यारी वो नहीं होती जिसमे मुस्कान दे देते हैं,
दोस्ती तो वो होती है यारों जिसमें ,
पानी में गिरे हुए आँसुओं को भी पहचान लेते हैं।
ज़िन्दगी बीत जाए लेकिन ये दोस्ती कम ना हो,
दिल में हमें रखना चाहे पास हम ना हो,
मौत तक चलता रहे यह दोस्ती का सफर,
है दुआ ये खुदा से कि ये रिश्ता कभी खत्म ना हो।
दोस्ती एक रिश्ता है जो निभाए वो फरिश्ता है।
दोस्ती सच्ची प्रीत है जुदाई जिसकी रीत है।
जुदा होके भी ना भूले यही दोस्ती की जीत है।