Skip to content
Hindi Kavita Shayari

Hindi Kavita Shayari

Collection of Shayari and Poems

Hindi Kavita Shayari

Hindi Kavita Shayari

Collection of Shayari and Poems

  • Essay
  • Hindi Status
  • Kavita
  • Shayari
  • Wishes
  • Quotes
  • Essay
  • Hindi Status
  • Kavita
  • Shayari
  • Wishes
  • Quotes
Home>>Kavita>>देशभक्ति कविताएँ 2019 – Desh Bhakti Kavita in Hindi 2019 | Desh Bhakti Poem in Hindi
देशभक्ति कविताएँ 2019 - Desh Bhakti Kavita in Hindi 2019 | Desh Bhakti Poem in Hindi
Kavita

देशभक्ति कविताएँ 2019 – Desh Bhakti Kavita in Hindi 2019 | Desh Bhakti Poem in Hindi

Hindi Kavita ShayariAugust 10, 2019 1056 Views0

देशभक्ति कविताएँ 2019:15 अगस्त को पुरे भारत में बड़े ही हर्सोल्लास के साथ मनाया जाता है | क्युकी इसी दिन भारत को अंग्रेजो के शासन से या ब्रिटिश सरकार से स्वतंत्रता प्राप्त हुई थी | इस दिन सम्पूर्ण भारत वर्ष में हर जगह तरह तरह के कार्यक्रम, परेड आयोजित किये जाते है और कार्यक्रम शुरू होने से पहले ध्वजा रोहण किया जाता है | पूरे भारत में अनूठे समर्पण और अपार देशभक्ति की भावना के साथ स्‍वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। इस दिवस पर भारत के प्रधानमंत्री लालकिले से देश को सम्बोधित करते है व् लालकिले पर झंडा भी फहराते है | आज में आप लोगो के साथ देशभक्ति पर कविता “देशभक्ति कविताएँ 2019, Desh Bhakti Kavita in Hindi 2019” पेश कर रहा हु जिसे अपने अपने बच्चो के साथ सांझा करे और उन्हें हमारे इतिहास के बारे में बताये की कसे हम लोगो ने स्वतंत्रता प्राप्त की | आप सभी की स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाये |

देशभक्ति कविताएँ 2019

देशभक्ति कविताएँ 2019 - Desh Bhakti Kavita in Hindi 2019 | Desh Bhakti Poem in Hindi

सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्ताँ हमारा
हम बुलबुलें हैं उसकी ये गुलसिताँ हमारा

ग़ुरबत में हों अगर हम रहता है दिल वतन में
समझो वहीं हमें भी दिल हो जहाँ हमारापर्बत वो सब से ऊँचा हमसाया आसमाँ का
वो सन्तरी हमारा वो पासबाँ हमारा

गोदी में खेलती हैं जिसकी हज़ारों नदियाँ
गुलशन है जिस के दम से रश्क-ए-जिनाँ हमारा

ऐ आब-ए-रूद-ए-गंगा, वो दिन है याद तुझ को
उतरा तेरे किनारे जब कारवाँ हमारा

मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना
हिन्दी हैं हम, वतन है हिन्दोस्ताँ हमारा

यूनान-ओ-मिस्र-ओ-रोमा सब मिट गये जहाँ से
अब तक मगर है बाक़ी नाम-ओ-निशाँ हमारा

कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी
सदियों रहा है दुश्मन दौर-ए-ज़माँ हमारा

‘इक़बाल’ कोई महरम अपना नहीं जहाँ में
मालूम क्या किसी को दर्द-ए-निहाँ हमारा

Short Desh Bhakti Poems in Hindi

यदि देश हित मरना पड़े मुझ को सहस्त्रों बार भी ।
तो भी न मैं इस कष्ट को निज ध्यान में लाउं कभी ।।
हे ईष भारतवर्ष में शत बार मेरा जन्म हो ।
कारण सदा ही मृत्यु का देशोपकारक कर्म हो ।।
सर फ़रोशाने वतन फिर देखलो मकतल में है ।
मुल्क पर कुर्बान हो जाने के अरमां दिल में हैं ।।
तेरा है जालिम की यारों और गला मजलूम का ।
देख लेंगे हौसला कितना दिले कातिल में है ।।
शोरे महशर बावपा है मार का है धूम का ।
बलबले जोशे शहादत हर रगे बिस्मिल में है ।।

Desh Bhakti Kavita in Hindi

ओ ! मैंने पूर्व और पश्चिम की दिशाएं छानी हैं
मेरे शरीर पर अमूल्य आभूषण रहे हैं
और इनसे मेरे टूटे गर्भ से अनेक बच्चों ने जन्म लिया है
कर्तव्य के मार्ग पर और सर्वनाश की छाया में
ये कब्रों में लगे मोतियों जैसे जमा हो गए।
वे पर्शियन तरंगों पर सोए हुए मौन हैं,
वे मिश्र की रेत पर फैले शंखों जैसे हैं,
वे पीले धनुष और बहादुर टूटे हाथों के साथ हैं
वे अचानक पैदा हो गए फूलों जैसे खिले हैं
वे फ्रांस के रक्त रंजित दलदलों में फंसे हैं
क्या मेरे आंसुओं के दर्द को तुम माप सकते हो
या मेरी घड़ी की दिशा को समझ करते हो
या मेरे हृदय की टूटन में शामिल गर्व को देख सकते हो
और उस आशा को, जो प्रार्थना की वेदना में शामिल है?
और मुझे दिखाई देने वाले दूरदराज के उदास भव्य दृश्य को
जो विजय के क्षति ग्रस्त लाल पर्दों पर लिखे हैं?
जब घृणा का आतंक और नाद समाप्त होगा
और जीवन शांति की धुरी पर एक नए रूप में चल पड़ेगा,
और तुम्हारा प्यार यादगार भरे धन्यवाद देगा,
उन कॉमरेड को जो बहादुरी से संघर्ष करते रहे,
मेरे शहीद बेटों के खून को याद रखना!

Indian Patriotic Poems in Hindi 2019

"<yoastmark

वीर चले है देखो लड़ने,
दुश्मन से सरहद पर भिड़ने,
“तिरंगा” शान से लहराता,
शुभाशीष दे भारतमाता,

जोश से सीने लगे है फूलने,
कदम लगे है आगे चलने,
अपनों से ले रहे बिदाई,
माँ की छाती है भर आई,

शहीद हो पर ना पीठ दिखाना,
भारत माँ की लाज बचाना,
हुक्म यहाँ की माँ है करती,
बेटे की कुर्बानी से नहीं डरती,

दोनों ही करते है कुर्बान,
माँ ममता को,जान को जवान,
इसीलिए तो है “मेरा भारत महान”
सबका प्यारा हिंदुस्तान

Desh Bhakti Kavita in Hindi for Students

अगर आप देशभक्ति कविताएँ, देशभक्ति कविताएँ 2019, देश भक्ति पर कविताएँ इन हिंदी, देशभक्ति कविताएँ हिंदी में, स्वतंत्रता दिवस पर कविता २०१९, Desh Bhakti Kavita in Hindi 2019, Desh Bhakti Kavita in Hindi, Shayari on Independence day, international youth day kavita आदि ढूंढ रहे है तो यह से आसानी से पढ़ सकते है व् साथ ही साथ अपने प्रिय लोगो को आसानी से सांझा भी कर सकते है |

भारत जननि तेरी जय हो विजय हो ।
तू शुद्ध और बुद्ध ज्ञान की आगार,
तेरी विजय सूर्य माता उदय हो ।।
हों ज्ञान सम्पन्न जीवन सुफल होवे,
सन्तान तेरी अखिल प्रेममय हो ।।
आयें पुनः कृष्ण देखें द्शा तेरी,
सरिता सरों में भी बहता प्रणय हो ।।
सावर के संकल्प पूरण करें ईश,
विध्न और बाधा सभी का प्रलय हो ।।
गांधी रहे और तिलक फिर यहां आवें,
अरविंद, लाला महेन्द्र की जय हो ।।
तेरे लिये जेल हो स्वर्ग का द्वार,
बेड़ी की झन-झन बीणा की लय हो ।।
कहता खलल आज हिन्दू-मुसलमान,
सब मिल के गाओं जननि तेरी जय हो ।।

15 August Desh Bhakti Kavita in Hindi

इन जंजीरों की चर्चा में कितनों ने निज हाथ बँधाए,
कितनों ने इनको छूने के कारण कारागार बसाए,
इन्हें पकड़ने में कितनों ने लाठी खाई, कोड़े ओड़े,
और इन्हें झटके देने में कितनों ने निज प्राण गँवाए!
किंतु शहीदों की आहों से शापित लोहा, कच्चा धागा।
एक और जंजीर तड़कती है, भारत मां की जय बोलो।
जय बोलो उस धीर व्रती की जिसने सोता देश जगाया,
जिसने मिट्टी के पुतलों को वीरों का बाना पहनाया,
जिसने आज़ादी लेने की एक निराली राह निकाली,
और स्वयं उसपर चलने में जिसने अपना शीश चढ़ाया,
घृणा मिटाने को दुनियाँ से लिखा लहू से जिसने अपने,
“जो कि तुम्हारे हित विष घोले, तुम उसके हित अमृत घोलो।”
एक और जंजीर तड़कती है, भारत मां की जय बोलो।
कठिन नहीं होता है बाहर की बाधा को दूर भगाना,
कठिन नहीं होता है बाहर के बंधन को काट हटाना,
ग़ैरों से कहना क्या मुश्किल अपने घर की राह सिधारें,
किंतु नहीं पहचाना जाता अपनों में बैठा बेगाना,
बाहर जब बेड़ी पड़ती है भीतर भी गाँठें लग जातीं,
बाहर के सब बंधन टूटे, भीतर के अब बंधन खोलो।
एक और जंजीर तड़कती है, भारत मां की जय बोलो।
कटीं बेड़ियाँ औ’ हथकड़ियाँ, हर्ष मनाओ, मंगल गाओ,
किंतु यहाँ पर लक्ष्य नहीं है, आगे पथ पर पाँव बढ़ाओ,
आज़ादी वह मूर्ति नहीं है जो बैठी रहती मंदिर में,
उसकी पूजा करनी है तो नक्षत्रों से होड़ लगाओ।
हल्का फूल नहीं आज़ादी, वह है भारी ज़िम्मेदारी,
उसे उठाने को कंधों के, भुजदंडों के, बल को तोलो।
एक और जंजीर तड़कती है, भारत मां की जय बोलो।

Desh Bhakti Kavita Hindi me

सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्ताँ हमारा।

हम बुलबुलें हैं इसकी, यह गुलिसताँ हमारा।।

ग़ुरबत में हों अगर हम, रहता है दिल वतन में।
समझो वहीं हमें भी, दिल हो जहाँ हमारा।। सारे…

परबत वो सबसे ऊँचा, हमसाया आसमाँ का।
वो संतरी हमारा, वो पासबाँ हमारा।। सारे…

गोदी में खेलती हैं, उसकी हज़ारों नदियाँ।
गुलशन है जिनके दम से, रश्क-ए-जिनाँ हमारा।। सारे….

ऐ आब-ए-रूद-ए-गंगा! वो दिन है याद तुझको।
उतरा तेरे किनारे, जब कारवाँ हमारा।। सारे…

मज़हब नहीं सिखाता, आपस में बैर रखना।
हिन्दी हैं हम वतन हैं, हिन्दोस्ताँ हमारा।। सारे…

यूनान-ओ-मिस्र-ओ-रूमा, सब मिट गए जहाँ से।
अब तक मगर है बाक़ी, नाम-ओ-निशाँ हमारा।। सारे…

कुछ बात है कि हस्ती, मिटती नहीं हमारी।
सदियों रहा है दुश्मन, दौर-ए-ज़माँ हमारा।। सारे…

‘इक़बाल’ कोई महरम, अपना नहीं जहाँ में।
मालूम क्या किसी को, दर्द-ए-निहाँ हमारा।।

देशभक्ति कविताएँ 2019

ओ विप्लव के थके साथियों
विजय मिली विश्राम न समझो
उदित प्रभात हुआ फिर भी छाई चारों ओर उदासी
ऊपर मेघ भरे बैठे हैं किंतु धरा प्यासी की प्यासी
जब तक सुख के स्वप्न अधूरे
पूरा अपना काम न समझो
विजय मिली विश्राम न समझो

पद-लोलुपता और त्याग का एकाकार नहीं होने का
दो नावों पर पग धरने से सागर पार नहीं होने का
युगारंभ के प्रथम चरण की
गतिविधि को परिणाम न समझो
विजय मिली विश्राम न समझो

तुमने वज्र प्रहार किया था पराधीनता की छाती पर
देखो आँच न आने पाए जन जन की सौंपी थाती पर
समर शेष है सजग देश है
सचमुच युद्ध विराम न समझो
विजय मिली विश्राम न समझो

देशभक्ति कविताएँ इन हिंदी

उठो धरा के अमर सपूतो
पुनः नया निर्माण करो।
जन-जन के जीवन में फिर से
नई स्फूर्ति, नव प्राण भरो।
नया प्रात है, नई बात है,

नई किरण है, ज्योति नई।
नई उमंगें, नई तरंगे,
नई आस है, साँस नई।
युग-युग के मुरझे सुमनों में,
नई-नई मुसकान भरो।
डाल-डाल पर बैठ विहग कुछ

नए स्वरों में गाते हैं।
गुन-गुन-गुन-गुन करते भौंरे
मस्त हुए मँडराते हैं।
नवयुग की नूतन वीणा में
नया राग, नवगान भरो।
कली-कली खिल रही इधर

वह फूल-फूल मुस्काया है।
धरती माँ की आज हो रही
नई सुनहरी काया है।
नूतन मंगलमय ध्वनियों से
गुंजित जग-उद्यान करो।
सरस्वती का पावन मंदिर

यह संपत्ति तुम्हारी है।
तुम में से हर बालक इसका
रक्षक और पुजारी है।
शत-शत दीपक जला ज्ञान के
नवयुग का आह्वान करो।
उठो धरा के अमर सपूतो,
पुनः नया निर्माण करो।

देशभक्ति कविताएँ

अरुण यह मधुमय देश हमारा।
जहाँ पहुँच अनजान क्षितिज को
मिलता एक सहारा।
सरस तामरस गर्भ विभा पर
नाच रही तरुशिखा मनोहर।
छिटका जीवन हरियाली पर
मंगल कुंकुम सारा।।

लघु सुरधनु से पंख पसारे
शीतल मलय समीर सहारे।
उड़ते खग जिस ओर मुँह किए
समझ नीड़ निज प्यारा।।

बरसाती आँखों के बादल
बनते जहाँ भरे करुणा जल।
लहरें टकरातीं अनंत की
पाकर जहाँ किनारा।।

हेम कुंभ ले उषा सवेरे
भरती ढुलकाती सुख मेरे।
मदिर ऊँघते रहते जब
जग कर रजनी भर तारा।।

Related tags : Desh bhakti kavitayen in hindiDeshbhakti kavitayen 2019Indian Patriotic Poems in HindiShort Desh Bhakti Poem in Hindiछोटी देशभक्ति कविताएँदेशभक्ति पर कवितादेशभक्ति बाल कविता
Share:

Previous Post

अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर कविता – International Youth Day par Kavita in Hindi

अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर कविता - International Youth Day par Kavita in Hindi

Next Post

स्वतंत्रता दिवस पर शायरी 2019 – Shayari on Independence Day 15 August in Hindi

स्वतंत्रता दिवस पर शायरी हिंदी में, Shayari on Independence Day in Hindi

Related Articles

zakir khan Hindi StatusKavitaShayari

जाकिर खान शायरी – Zakir Khan Shayari in Hindi – Zakir Khan Shayari

Maharana Pratap in Hindi - Maharana Pratap History in Hindi EssayHindi StatusKavitaShayari

Maharana Pratap in Hindi – Maharana Pratap History in Hindi

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर कविता - World No Tobacco Day par Kavita in hindi 2019, विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर स्लोगन - World No Tobacco Day Slogan in hindi Hindi StatusKavitaShayari

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर कविता – World No Tobacco Day par Kavita in hindi 2019

Munawwar Rana Shayari, Munawwar Rana Poetry KavitaShayari

Munawwar Rana Shayari – Munawwar Rana Poetry

Hindi StatusKavitaShayari

माता पिता पर कविता – माता-पिता पर हिन्दी कविता – Mummy Papa Par Kavita – Poems on Parents in Hindi – Mothers Day 2018

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Posts & Pages

जाकिर खान शायरी - Zakir Khan Shayari in Hindi - Zakir Khan Shayari
Suicide Status in Hindi - आत्महत्या पर स्टेटस इन हिंदी
बनारस पर कविता - Poem on Banaras in Hindi
Lal Bal Pal Full Name in Hindi  - लाल बाल पाल का इतिहास
हिंदी कविता शायरी - Hindi Kavita Shayari By Ajay Pandey
माता पिता पर कविता – माता-पिता पर हिन्दी कविता – Mummy Papa Par Kavita – Poems on Parents in Hindi - Mothers Day 2018
बालिका दिवस पर कविता - National Girl Child Day Poem in Hindi 2019
डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर शायरी – जय भीम शायरी, अंबेडकर पर शायरी, Ambedkar shayari hindi, Jay Bhim status in hindi
शादी की सालगिरह पर कविताएं - Marriage Anniversary Kavita in Hindi
Top 5 Khatu Shyam Bhajan Lyrics in Hindi | खाटू श्याम जी भजन लिरिक्स
© 2023 Hindi Kavita Shayari | WordPress Theme Ultra Seven
  • Privacy Policy
  • Term and Services