छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं 2018: छठ पूजा में सूर्य भगवान की पूजा परिवार की मंगलकामना के साथ होती है। भेजे इस पर्व के ये खास शुभकामना संदेश छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, Chhath Puja Wishes in Hindi 2018 छठ पूजा उत्तर भारत में मनाया जाने वाला हिंदुओं का एक लोकप्रिय पर्व है। यह पर्व दिवाली के बाद कार्तिक शुक्ल की षष्ठी को मनाया जाता है। चार दिन तक चलने वाला यह पर्व बहुत ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। नहाय-खाय से लेकर उगते हुए भगवान सूर्य को अर्घ्य देने तक चलने वाले इस पर्व का अपना एक ऐतिहासिक महत्व है। यह पर्व मुख्य रूप से पूर्वी भारत के बिहार, झारखण्ड और उत्तर प्रदेश में मनाया जाता है।
“छठ पूजा” की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश
छठ पूजा का पावन पर्व है, सूर्य देव की पूजा का पर्व
करो मिल के सूर्य देव को प्रणाम, और बोलो सुख शांति दे अपार
हैपी छठ पूजा।
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
आने वाला हर दिन लाए खुशियां अपार,
इस उम्मीद के साथ आओ भूल के सारे गम
छठ पूजा 2018 को हमसब करें welcome.
सात घोड़ों के रथ पर सवार, भगवान सूर्य आएं आपके द्वार
किरणों से भरे आपका घर संसार, छठ पूजा हो आपके लिए समृद्धि का त्योहार।
जो हैं जगत के तारण हार ,
सात घोड़ों की है जिनकी सवारी,
ना कभी रुके, ना कभी देर करे,
ऐसे हैं हमारे सूर्य देव ,
आओ मिल कर करें,
इस छठ पूजा पर उनकी पूजा
हैपी छठ पूजा।
Chhath Puja Wishes in Hindi
सुनहरे रथ पर होके सवार,
सूर्य देव आएं हैं आपके द्वार,
छठ पर्व की शुभकामनांए,
मेरी ओर से करें स्वीकार,
हैपी छठ पूजा।
मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आए खुशियों की बहार,
आपको मुबारक हो छठ का त्योहार।
छठ पूजा आए बके उजाला,
खुल जाये आप की किस्मत का टला,
हमेशा आप मपैर रहे मेहरबान ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला।
खुशियों का त्योहार आया है,
सूर्य देव से सब जगमगाया है,
खेत खलिहान धन और धान,
यूँ ही बनी रहे हमारी शान,
छठ पूजा की शुभकामनाएँ।
Chhath Puja Wishes in Hindi For Whatsapp
एक पूरे साल के बाद,
छठ पूजा का दिन आया है,
सूर्य देव को नमन कर,
हमने इसे धूम धाम से मनाया है,
छठ पूजा की शुभकामनाएंं।
निसर्ग को वंदन करें,
मन में श्रद्धा और स्नेह भरें,
छठ पूजा के शुभ अवसर पर,
आओ दिल से एक दुसरे को याद करें,
छठ पूजा की शुभकामनाएंं।
कोई दुख न हो,
कोई ग़म न हो,
“कोई आंख भी नम न हो,
“कोई दिल किसी का तोड़े न,
कोई साथ किसी का छोड़े,
बस प्यार का दरिया बैठा हो,
काश छठपूजा ऐसा हो।
छठ का आज है पावन त्योहार,
सूरज की लाली माँ का हैं उपवास
जल्दी से आओ अब करो न विचार
छठ पूजा का खाने तुम प्रसाद
छठ पूजा की शुभकामनाएं…3
छठ पूजा शायरी इन हिंदी 2018 – Chhath Puja par Shayari in Hindi for Facebook and Whatsapp
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश – Chhath Puja Wishes in Hindi
अगर आप Chhath Puja Par Kavita in Hindi छठ पूजा की शुभकामनाएं और बधाई सन्देश, Chhath Puja Message, Shayari, SMS And Shubhkamnaye, छठ पूजा पर स्टेटस इन हिंदी, छठ पूजा पर कोट्स इन हिंदी 2018, Chhath Puja Quotes in Hindi 2018, Chhath Puja status In Hindi, Chhath Puja Quotes In Hindi 2018, Chhath Puja in Hindi 2018, Chhath Puja in Hindi For facebook and whatsapp. Happy Diwali status In Hindi for facebook and whatsapp, छोटी दीपावली पर कविता, Happy Diwali status for whatsapp, Happy Chhath Puja Special Quotesin Hindi 2018, छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश और बधाई सन्देश, Choti Diwali Wishes in Hindi 2018, Happy Chhath Puja Message, Shayari, SMS And Shubhkamnaye छठ पूजा शायरी पति पत्नी के लिए, छठ पूजा की फोटो, छठ पूजा पर शुभकामनाये 2018, छठ पूजा पर कविता 2018 इन हिंदी लैंग्वेज, ढूंढ रहे है तो यह से प्राप्त कर सकते है |
“छठ पूजा” की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश फेसबुक के लिए
एक पुरे साल के बाद,
छठ पूजा का दिन आया है,
सूर्य देव को नमन कर,
हमने इसे धूम धाम से मनाया है,
छठ पूजा की शुभकामनाएँ…!!
खुशियों का त्योहार आया है,
सूर्य देव से सब जगमगाया है,
खेत खलिहान धन और धान,
यूँ ही बनी रहे हमारी शान,
छठ पूजा की शुभकामनाएँ…!!
इस छठपूजा में आपको प्यार मिले जहाँ का,
ख़ुशी मिले संसार की और बादशाहत मिले ज़मीं के साथ साथ आसमान की,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ…!!
सदा दूर रहो गम की परछाईयों से,
सामना न हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ…!!
छठ पूजा स्टेटस इन हिंदी 2018 – Chhath Puja Status in Hindi 2018