विश्व ओजोन दिवस पर नारे – World Ozone Day Slogans in Hindi

विश्व ओजोन दिवस पर नारे - World Ozone Day Slogans in Hindi

विश्व ओजोन दिवस पर नारे: विश्व ओजोन दिवस 16 सितम्बर को पूरे विश्व में बनाया जाता है. 23 जनवरी, 1995 को संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO)की आम सभा में पूरे विश्व में इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए 16 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय ओज़ोन दिवस के रूप में मनाने का प्रस्ताव पारित किया गया। उस समय लक्ष्य रखा गया कि पूरे विश्व में 2010 तक ओज़ोन मित्र वातावरण बनाया जाए। यह लक्ष्य 2010 तक भी पूरी तरह से प्राप्त नही किया जा सका है। ओजोन एक हल्के नीले रंग की गैस होती है । आज में आपके साथ इस पोस्ट विश्व ओजोन दिवस पर नारे – World Ozone Day Slogans in Hindi के माध्यम से वर्ल्ड ओजोन डे स्लोगन इन हिंदी साँझा कर रहा हु |

विश्व ओजोन दिवस पर नारे

प्रदूषण हटाओ, ओजोन बचाओ.

“ओजोन बचाओ, जीवन बचाओ.”

‘ओजोन बचाओ, रेड-जोन भगाओ.’

ओजोन परत अनमोल रतन, रक्षा का हम करें जतन.

वर्ल्ड ओजोन डे स्लोगन

विश्व ओजोन दिवस पर नारे - World Ozone Day Slogans in Hindi, वर्ल्ड ओजोन डे स्लोगन इन हिंदी

ओजोन परत को दाग से बचाओ, अगली पीढ़ी को आग से बचाओ.

जीवन बचने के लिए ओजोन बचाओ

ओजोन बचाओ : पृथ्वी को बचाओ

वर्ल्ड ओजोन डे स्लोगन इन हिंदी

परत को बचाओ जो हवा में ऊपर है

ओजोन परत को सुरक्षित रखे क्युकी ये आपकी सुरक्षा करता है

OZONE IS LIKE YOUR HEART, IF BROKEN THEN YOU ARE FINISH

World Ozone Day Slogans in Hindi

वर्ल्ड ओजोन डे स्लोगन इन हिंदी

Keep the Ozone from becoming the NO zone

Save the Ozone Layer or Give Heat to your next generation
The only thing that stops earth from getting fried is the ozone layer. Protect it and protect yourself.

World Ozone Day Slogans in Hindi for Students

ऊपर हमने आपको विश्व ओजोन दिवस पर नारे, World Ozone Day Slogans in Hindi, World Ozone Day Slogans in language , slogan on world ozone day, slogan on ozone safety, slogan in hindi.pdf, Ozone diwas par slogan in hindi, वर्ल्ड ओजोन डे स्लोगन इन हिंदी for students, वर्ल्ड ओजोन डे स्लोगन इन हिंदी, world ozone day speech in hindi, world ozone day speech आदि की जानकारी दी है जिसे आप किसी भी भाषा जैसे Hindi, हिंदी फॉण्ट, मराठी, गुजराती, Urdu, उर्दू, English, sanskrit, Tamil, Telugu, Marathi, Punjabi, Gujarati, Malayalam, Nepali, Kannada के Language Font में साल 2007, 2008, 2009, 2010, 2011, 2012, 2013, 2014, 2015, 2016, 2017, 2018, 2019, 2020 का full collection जिसे आप अपने friends & family whatsapp, facebook (fb) व instagram पर share कर सकते हैं |

ozone is like a “MOTHER”of EARTH….who protect her child from harmful radiations….
Don’t make the Ozone layer disappear or Life will be Impaled by a UV spear

तुम पृथ्वी से जो लेते हो, उसे वापस कर देना चाहिए। यही प्रकृति का तरीका है।

इस नीले चमकते ग्रह पर बीताया हर एक पल कीमती है इसलिए इसे सावधानी से प्रयोग करो।

World Ozone Day Slogans in Hindi for facebook

अगर हमें पर्यावरण की गुणवत्ता में सुधार लाना है तो केवल एक ही तरीका है, सबको शामिल करना.

किसने ये दुनिया बनायी मैं नहीं जानता ; ये बन चुकी है , और मैं यहाँ नर्क में हूँ.

एक अच्छे घर का क्या उपयोग है अगर आपके पास इसे बनाने के लिए एक सहनशील ग्रह नहीं है.

विश्व ओजोन दिवस पर नारे इन हिंदी

वर्ल्ड ओजोन डे स्लोगन इन हिंदी

ज़िन्दगी वो है जो आप इसे बनाते हैं , धरती पर स्वर्ग या नर्क .

पानी और हवा , दो महत्त्वपूर्ण द्रव्य जिस पर हर प्रकार का जीवन निर्भर करता है , वैश्विक कचरे के डिब्बे बन गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *