स्वच्छता दिवस पर नारे 2018 – Swachh Bharat Abhiyan Par Slogan in Hindi

स्वच्छता दिवस पर नारे 2018 - Swachh Bharat Abhiyan Par Slogan in Hindi

स्वच्छता दिवस पर नारे 2018: दोस्तों जैसा कि आपको पता है कि हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया था। स्वच्छता अभियान 2 अक्टूबर 2014 चलाया गया था। जिसके अंतर्गत पूरे देश में शौचालय बनाए जाने थे और सभी को स्वच्छता के प्रति सचेत करना था। दोस्तों स्वच्छता बहुत ही जरूरी होती है अगर हम स्वच्छ नहीं रहेंगे तो स्वस्थ भी नहीं रहेंगे। तो ऐसे में स्वच्छ भारत, स्वछता अभियन यानी Clean India का जैसे ही नाम आता है हम सभी के मन में एक ऐसे भारत का सपना दिखने लगता है जहाँ हमारा पूरा भारत स्वच्छ सुंदर की छवि बन जाती है तो आईये स्वछता के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए कुछ ऐसे ही स्वच्छता अभियान के नारे, Swachh Bharat Abhiyan Par Slogan in Hindi जानते है।

‘स्वच्छता दिवस पर नारे 2018

“स्वच्छता” है एक बड़ा अभियान, आप भी अपना दे योगदान

युवा शक्ति है सब पे भारी, उठाओ  झाड़ू गन्दगी बहार करो सारी

गांधीजी के स्वच्छ भारत सपने को करेंगे साकार,चलो सब मिल के देंगे अपना सहयोग पूरा, स्वच्छता का देश में हो भरमार।

Swachh Bharat Abhiyan Par Slogan in Hindi

आइये अब हम आपको स्वच्छता दिवस पर नारे, स्वच्छ भारत अभियान पर नारे, status on swachhta diwas, स्वच्छता दिवस पर निबंध 2018 Swachh Bharat Abhiyan Slogans, Swachh Bharat Abhiyan, स्वच्छ भारत अभियान पर नारे आदि की जानकारी किसी भी भाषा में प्राप्त कर सकते है | जिसे आप अपने relative, friends & family whatsapp, facebook या instagram पर share या साँझा आसानी से कर सकते हैं|

गांधीजी ने दिया सन्देश, स्वच्छ रखो भारत देश।

हाथ से हाथ मिलाना है , गन्दगी नहीं फैलाना है, स्वच्छता को हमेशा के लिए अपनाना है।

बापू का एक ही सपना, स्वच्छ और सुंदर हो भारत अपना।

Swachh Bharat Abhiyan Par Slogan in Hindi Language

स्वच्छता दिवस पर निबंध 2018 - Swwachta Diwas Par Essay in Hindi 2018, स्वच्छता दिवस पर नारे 2018 - Swachh Bharat Abhiyan Par Slogan in Hindi

सुनो गौर से भारतवासियों, गंदगी को दूर भगाओ, देश को स्वस्थ बनाओ।

आओ ऐसा काम करें, देश की शान हो ऊंची, देश के हर कोने में साफ-सफाई का काम करें।

आओ मिलकर सबको जगाये, गंदगी को स्वच्छता से दूर भगाए।

स्वच्छता का दीप जलाएँगे, चारो ओर उजियाला फैलाएँगे।

स्वच्छता दिवस पर नारे इन हिंदी

स्वच्छता दिवस पर निबंध 2018 - Swwachta Diwas Par Essay in Hindi 2018

गांधीजी के सपनों का भारत बनायेंगे, चारो तरफ स्वच्छता फैलायेंगे।

स्वच्छ भारत अभियान में सब मिल जाओ, मिलकर सब अपने प्यारे भारत को स्वच्छ बनाओ

सबको जागरूक बनाना है, स्वच्छता अपनी आदत में अपनाना है।

जहाँ रहती है साफ़ सफाई, वही होती है अच्छे मन से पढाई।

बापू का घर घर पहुचे संदेश, स्वच्छ और सुंदर हो अपना देश।

धरती माता करे पुकार, आस-पास का करो सुधार।

Swachh Bharat Abhiyan Slogans in Hindi Language

देश में विकास आएगा, जब हर व्यक्ति स्वच्छता अपनायेगा।

अपने भारत से क्यो हो तुम खफा, सफाई करके तो देखो एक दफा।

अब ना होगी बीमारियों का वार, उठाओ स्वच्छता का हाथियार।

लोटा बोतल बंद करना है, अब हर जगह शौचालय प्रबंध करना है।

Swachh Bharat Abhiyan par Slogans for Facebook

आओ हम सब मिल जुल कर एक काम करें, रोज़ सुबह आधे घंटे की सफाई को अपने नाम करें।

जन जन का है बस अब एक ही सपना, खुले में शौच मुक्त हो भारत अपना।

धरती पे स्वर्ग है सिर्फ वहां, स्वछता और सफाई हैं जहाँ।

स्वच्छता दिवस पर नारे 2018 - Swachh Bharat Abhiyan Par Slogan in Hindi

नर हो या नारी, स्वच्छता है ज़िम्मेदारी हमारी।

नहीं मिलेगा ये जीवन दोबारा, अस्वच्छता मुक्त हो ये परिवेश हमारा।

अपना फर्ज न बुलाओ, कूड़ा और गंदगी बाहर न फैलाओ।

साफ रखो स्वच्छ रखो ये देश हमे बहुत प्यारा है, सारे जहां में  सुंदर हो भारत बस यही हमारा नारा है।

अब सबकी बस है एक ही पुकार, स्वच्छ भारत हो तैयार।

One thought on “स्वच्छता दिवस पर नारे 2018 – Swachh Bharat Abhiyan Par Slogan in Hindi”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *